नयी दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दो मैचों में स्टेडियम नहीं भर पाया था। हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होते ही तस्वीर पूरी तरह बदल गई। रांची और रायपुर दोनों जगहों पर खेले गये वनडे मैच में स्टेडियम लगभग हाउसफुल रहा। क्या किंग कोहली ने फैन्स को निराश किया? बिल्कुल नहीं। लगातार दो मैचों में विराट ने शतक लगाया। रांची में 135 रन और रायपुर में 102 रन बनाये। सिर्फ मैदान में ही नहीं विराट अब मैदान के बाहर भी एक्स-फैक्टर बन गए हैं। विशाखापट्टनम में तीसरे वनडे मैच की टिकट पहले बिक नहीं रही थी। ऐसे वक्त में कोहली के बैक-टू-बैक शतकों का ही असर है कि मिनटों में ही सारी टिकटें बिक गयीं।
2027 वर्ल्ड कप से पहले भारत की वनडे टीम में विराट के भविष्य पर सवाल उठ रहे थे। हालांकि लगातार दो मैच में धमाकेदार शतक लगाकर उन्होंने सभी के सवालों का जवाब दे दिया। यही वजह है कि क्रिकेट प्रेमी वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में गैलरी से उन्हें लाईव देखने का मौका भी नहीं छोड़ना चाहते। तीसरा वन डे मैच वाइजैग में खेला जायेगा। इस मैच की टिकटें पहले नहीं बिक रही थीं लेकिन कोहली के दोहरे शतक का ही कमाल है कि अचानक से तस्वीर ही बदल गयी।
आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि पहले चरण की टिकट बिक्री 28 नवंबर से शुरू हुई थी। बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा था। हालांकि रांची में कोहली के शतक के बाद दूसरे और तीसरे चरण की टिकटें तेजी से बिक गयीं। एक भी टिकट नहीं बची।
इस मैच की टिकट की कीमत 1200 रुपये से 18,000 रुपये तक रखी गई थी। कोहली को ऐसो जबरदस्त फॉर्म में देखकर कीमत की परवाह किए बिना फैन्स टिकट खरीद रहे हैं। इस मैदान पर विराट का रिकॉर्ड भी शानदार है।विशाखापट्टनम में 7 वनडे खेले हैं जिसमें तीन शतक शामिल है। उनका औसत 97.83 का रहा है। इसीलिए फैन्स उम्मीद लगाए बैठे हैं कि विराट इस सीरीज़ में तीसरा शतक भी जड़ देंगे। अगर भारत यह मैच जीतता है तो सीरीज़ में जीत पक्की हो जाएगी।