दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्डों में से एक BCCI इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के किसी भी मैच का प्रसारण नहीं कर रहा है। बोर्ड के इस फैसले की काफी आलोचना हो रही है। प्रसारण न होने के बावजूद दर्शक बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचकर मैच देख रहे हैं और इसी भारी भीड़ के कारण BCCI को अब हार्दिक पांड्या को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम बदलना पड़ा।
क्या है पूरा मामला?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ोदा और गुजरात के बीच होने वाला मुकाबला पहले हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में आयोजित होना था। हालांकि हार्दिक पांड्या की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए मैच को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है।
हार्दिक इस समय घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्हें देखने के लिए होटल और स्टेडियम दोनों जगह भारी भीड़ उमड़ रही है। जिमखाना ग्राउंड सुरक्षा के लिहाज से उपयुक्त नहीं माना गया, इसलिए दर्शकों और खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्थल बदलना पड़ा।
BCCI अधिकारी ने क्या कहा?
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया-"हार्दिक पांड्या को लेकर जो उत्साह है, वह अविश्वसनीय है। दर्शकों की संख्या हमारी उम्मीद से कई गुना ज्यादा है। मैच की सुरक्षा और सुचारू संचालन के लिए हमने इसे राजीव गांधी स्टेडियम में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। यह स्टेडियम IPL और बड़े मैचों की मेजबानी के लिए जाना जाता है और यहां सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन की बेहतर सुविधाएं हैं।"
हैदराबाद में IPL जैसा माहौल
हैदराबाद में तो हालात IPL जैसे दिख रहे हैं-प्रशंसक अभ्यास सत्रों के बाहर जमा हो रहे हैं। हाथों में हार्दिक के नाम वाले बैनर थामे। टिकटों के लिए लंबी कतारें। सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा। हार्दिक की लोकप्रियता ने घरेलू क्रिकेट में भी ऐसा माहौल बना दिया है कि BCCI को आयोजन स्थल बदलने जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ा।