KKR ने रिटेन नहीं किया, रसेल ने IPL को कहा अलविदा, जानिए क्यों लिया बड़ा फैसला

2026 के IPL ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल को रिटेन नहीं किया

By सौम्यदीप दे, Posted by: प्रियंका कानू

Dec 04, 2025 14:01 IST

कोलकाता: 2026 IPL ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल को रिटेन नहीं किया। पिछले सीज़न में KKR का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। टीम प्ले-ऑफ में भी जगह नहीं बना पाई। इसी कारण कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए गए और हेड कोच अभिषेक नायर के साथ एक नए सिरे से टीम तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। इसी परिकल्पना के तहत रसेल को रिटेन न करने का बड़ा फैसला लिया गया। इसके बाद ही रसेल ने IPL करियर को अलविदा कहने का निर्णय लिया। उन्होंने खुद बताया कि क्यों उन्होंने यह कदम उठाया।

रसेल ने कहा कि उसैन बोल्ट या एबी डिविलियर्स को देखिए। करियर के शिखर पर रहते हुए भी उन्होंने संन्यास ले लिया। फैंस ने सवाल भी उठाए। मैं भी अपने करियर के ऐसे मोड़ पर हूं जब मुझे लगता है कि यह सही समय है। मैं फीका पड़कर नहीं जाना चाहता। मैं चाहता हूं कि एक छाप छोड़कर जाऊं ताकि कोई न कहे कि ‘इसे 3–4 साल पहले ही संन्यास ले लेना चाहिए था।’ इसलिए मैंने यह फैसला लिया।

पावर कोच के रूप में नई भूमिका :

IPL क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद रसेल और KKR का रिश्ता खत्म नहीं हो रहा। उन्हें अब KKR के “पावर कोच” के रूप में नई भूमिका दी गई है जो IPL इतिहास में पहली बार है। रसेल खुद इस भूमिका के लिए बेहद उत्साहित। उन्होंने कहा कि CEO वेंकी मैसूर ने जब यह नया नाम बताया तो मुझे लगा कि यह मुझे बिल्कुल सही तरीके से दर्शाता है। चाहे बैटिंग, बॉलिंग या फील्डिंग हो मैदान में मैं हमेशा एनर्जी से भरा रहता हूं। इसलिए ‘पावर कोच’ का पद मुझे पसंद आया।

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस नई भूमिका में रसेल KKR को कितनी सफलता दिला पाते हैं।

Prev Article
ओपनर से मिडिल-ऑर्डर: ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार रूपांतरण

Articles you may like: