मेहंदी की रश्म के बाद 'बेवफाई' ? अब प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे पलाश, वायरल तस्वीर के बाद चर्चा शुरू

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती

Dec 03, 2025 16:06 IST

स्मृति मंधाना के साथ पलाश मुच्छल की शादी जबसे पोस्टपोन हुई है, वे तबसे पलाश विवादों में हैं। लगातार उनपर धोखा देने के आरोप जो लग रहे हैं लेकिन अभी तक पलाश ने इन सभी गॉसिप्स पर रिएक्ट नहीं किया। मगर इस बीच वह प्रेमानंद महाराज के आश्रम जरूर पहुंचे हैं। जहां से उनका एक फोटो वायरल हुआ है।

इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर-कंपोजर पलाश मुच्छल 23 नवंबर 2025 को शादी करने वाले थे लेकिन मेडिकल इमरजेंसी के चलते ये शादी पोस्टपोन हो गई। मगर इस बीच पलाश मुच्छल पर बेवफाई के आरोप भी लगे और बताया गया कि असली कारण मेडिकल इमरजेंसी नहीं बल्कि कुछ ओर है। हालांकि इस पूरे विवाद के हफ्तेभर बाद पलाश मुच्छल एयरपोर्ट पर परिवार के साथ स्पॉट हुए, जहां उनके एक्सप्रेशंस पर सबकी नजरें थम गई। अब पलाश मुच्छल प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे हैं।

पलाश मुच्छल की एक तस्वीर रेडिट पर वायरल हो रही है। जिसमें वह चेहरे पर मास्क लगाए प्रेमानंद महाराज के दरबार में बैठे नजर आ रहे हैं। उन्होंने सफेद शर्ट-काली जैकेट पहनी है तो मुंह पर मास्क लगाया हुआ है। बता दें ये आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम वराह घाट के पास वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर स्थित है।

प्रेमानंद महाराज के दर पर पहुंचे पलाश मुच्छल

सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल की ये तस्वीर तेजी से वायरल हुई। साथ ही कुछ ने तो सिंगर को बुरी तरह ट्रोल भी किया। एक बार फिर पलाश मुच्छल पर स्मृति मंधाना को धोखा देने के आरोप लगाए गए। अब सच क्या है ये तो मुच्छल और मंधाना फैमिली ही बता सकती है लेकिन सिंगर की जबसे कोरियोग्राफर के साथ फ्लर्टी चैट लीक हुई है, तबसे वह विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं।

रेडिट पर एक यूजर ने मंगलवार को पलाश मुच्छल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आज प्रेमानंद महाराज आश्रम में पलाश।’ इस पोस्ट के नीचे सबसे पहले एक कमेंट दिखता है, ‘उनका परिवार पहले ही अपनी छवि सुधारने और सिम्पैथी लेने के तैयारी में जुट चुका है।’ एक ने लिखा कि ऐसा बहुत कम होता है कि शादी से एकरात पहले ही धोखेबाज का खुलासा हो। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसको दुख है कि ये पकड़ा कैसे गया। अब भगवान से टिप्स मांगने के लिए आए हैं। हे प्रभु मेरी चीटिंग में क्या कमी रह गई थी। मैं पकड़ा कैसे गया।’ एक ने कहा कि क्या पाप धोने गए हो।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर को सांगली में शादी करने वाले थे। हल्दी से लेकर मेहंदी जैसी रस्में भी हो चुकी थीं लेकिन शादी से ठीक पहले अचानक ब्याह को पोस्टपोन कर दिया गया। शादी पोस्टपोन होने के पीछे का आधिकारिक कारण मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़नी बताई गई। मगर सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल की एक लड़की के साथ चैट वायरल हुई। उनपर बेवफाई के आरोप लगे। तब उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया लेकिन अभी तक पलाश ने इन सब बातों पर सफाई नहीं दी है।

Prev Article
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीकाः रायपुर की पिच क्या असर दिखाएगी, किस टीम की होगी जीत
Next Article
KKR ने रिटेन नहीं किया, रसेल ने IPL को कहा अलविदा, जानिए क्यों लिया बड़ा फैसला

Articles you may like: