भारत बनाम दक्षिण अफ्रीकाः रायपुर की पिच क्या असर दिखाएगी, किस टीम की होगी जीत

By सौम्यदीप दे, Posted by: लखन भारती

Dec 03, 2025 12:59 IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जाएगा। भारत ने पहला वनडे मैच 17 रन से जीता था। अब भारत की नजर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर

ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर अफवाहों के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को दूसरा वनडे और सीरीज जीतने के लिये भारत की उम्मीदें विराट कोहली के शानदार फॉर्म और रोहित शर्मा की दमदार मौजूदगी पर लगी होंगी। कोहली के 52वें वनडे शतक और रोहित की 57 रन की आक्रामक पारी के दम पर भारत ने रांची में पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया। वनडे विश्व कप 2027 में अभी दो साल है और ऐसे में कोहली और रोहित के लिये हर मैच अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित करने का जरिया है। मुख्य कोच गौतम गंभीर से लगातार बढते मतभेदों का मसला भी अहम है। इसे लेकर लग रही अटकलों के बीच लगता है कि बीसीसीआई को कहीं न कहीं दखल देना होगा। पिछले दो वनडे में भारत की जीत के सूत्रधार रहे रोहित और कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिये अपना दावा पुख्ता कर दिया है। रोहित के शानदार प्रदर्शन से भारत ने अक्टूबर में आस्ट्रेलिया को सिडनी वनडे में नौ विकेट से हराया था।

भारत ने पहले वनडे में विराट कोहली के शतक और रोहित शर्मा की आक्रामक पारी से दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया थामुख्य कोच गौतम गंभीर और चयन समिति प्रमुख अजित अगरकर के बीच मतभेदों से टीम के माहौल में तनाव के संकेत मिले हैंरायपुर के शहीर वीर नारायण सिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार और मध्यम स्कोरिंग वाली मानी जाती है।

चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर और गंभीर ने विश्व कप में दोनों की भागीदारी को लेकर कुछ नहीं कहा है जो शायद तनाव की वजह हो सकता है. पहला मैच जीतने के बावजूद भारत की चिंता कम नहीं हुई है। लिस्ट ए क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को चौथे नंबर पर भेजा गया लेकिन वह इसके लिये तैयार नहीं दिखे। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल छठे नंबर पर उतरे।

रायपुर में मौसम कैसा रहेगा

AccuWeather के अनुसार, मैच के दौरान सुबह टेम्परेचर 26°C से दोपहर में 29°C तक रहा और शाम तक गिरकर लगभग 12°C हो जाएगा, जिससे दिन ठंडा रहेगा। भारत के ज़्यादातर हिस्सों की तरह, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के “खराब” कैटेगरी में रहने का अनुमान है। पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बुधवार को बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

मैच कहाँ आयोजित होगा ?

भारत-दक्षिण अफ्रीका ODI सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के शाहिद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।


खेल कब शुरू होगी ?

3 दिसंबर यानी बुधवार भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे मैच शुरू होगा। टॉस 1 बजे होगा।


मैच लाइव कहाँ देख सकते हैं ?

टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का सीधा प्रसारण होगा। इसके अलावा, जियो टीवी और हॉटस्टार एप एवं वेबसाइट पर लॉग इन करके क्रिकेट प्रेमी यह मैच लाइव देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

रायपुर में मौसम कैसा रहेगा।

Prev Article
कोहली-गंभीर सम्बन्ध को लेकर भारतीय टीम के परिवार में अशांति के बादल
Next Article
KKR ने रिटेन नहीं किया, रसेल ने IPL को कहा अलविदा, जानिए क्यों लिया बड़ा फैसला

Articles you may like: