समय आ गया है कि सभी हिंदू अब एकजुट हो - शुभेंदु अधिकारी

लगभग 1.7 किलोमीटर लंबी इस रैली में शुभेंदु अधिकारी के अलावा और भी कई भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया।

By Moumita Bhattacharya

Dec 06, 2025 19:30 IST

राज्य के एक जिले में जिस दिन तृणमूल से सस्पेंड विधायक हुमायूं कबीर 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखी, उसी दिन कोलकाता में भाजपा नेता व विधायक शुभेंदु अधिकारी ने हिंदूओं में एकता का संदेश देते हुए रैली निकाली। शनिवार को स्वामी विवेकानंद के पैतृक निवास से शुरू हुई रैली 'शौर्य यात्रा' श्यामबाजार मोड़ तक गयी। लगभग 1.7 किलोमीटर लंबी इस रैली में शुभेंदु अधिकारी के अलावा और भी कई भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया।

PTI की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस रैली का आयोजन 'सिंह वाहिनी' नामक एक धार्मिक संस्थान द्वारा किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में सन्यासियों ने भी हिस्सा लिया। रैली में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों ने साल 2026 में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान हिंदूओं को एकजुट बने रहने का संदेश दिया।

6 दिसंबर को अयोध्या में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस के दिन ही इस रैली का आयोजन किया गया। रैली को संबोधित करते हुए एक भाजपा नेता ने कहा कि राज्य के 70 प्रतिशत हिंदूओं को 'जिहादी' तत्वों को हराने और अच्छी सरकार वाली राम राज्य लाने के लिए एकजुट होकर रहना होगा।

दावा किया जाता है कि इस रैली में बड़ी संख्या में मतुआ संप्रदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया। इस रैली का नेतृत्व कर रहे शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि अब समय आ गया है कि सभी हिंदू 'तृणमूल की तुष्टिकरण' के खिलाफ एकजुट हो, जिसकी वजह से बंगाल की जनसांख्यिकीय चरित्र बदलने लगी थी। उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे। इस रैली की तरह ही सभी हिंदू एकजुट हैं। रैली के अंत में अयोध्या के राम मंदिर अभियान में अपनी जान गंवाने वाले कारसेवकों को श्रद्धांजलि भी दी गयी।

Prev Article
जादवपुर यूनिवर्सिटी में रैगिंग के आरोपी छात्र को कैसे पता चला अपना रिजल्ट? उठ रहे सवाल
Next Article
मृत BLO के परिवार को मिलेगा मुआवजा, अगले हफ्ते तक रिपोर्ट जमा करने का सीईओ का निर्देश

Articles you may like: