एरीगे सेहिरी की फ़िल्म ‘प्रॉमिस्ड स्काई’ ने माराकेश फिल्म फेस्टिवल में मारी बाज़ी!

यह फिल्म अफ्रीका की चार पीढ़ियों की प्रवासी महिलाओं की कहानी पर केन्द्रित है, जो अपने ही महाद्वीप पर पहचान, सम्मान और बेहतर जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही हैं।

By डॉ. अभिज्ञात

Dec 07, 2025 19:06 IST

ट्यूनीशियाई निर्देशक एरीगे सेहिरी की फिल्म ‘प्रॉमिस्ड स्काई’ ने मोरक्को में हुए मशहूर माराकेश फिल्म फेस्टिवल में सबसे बड़ा अवॉर्ड जीत लिया। वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों और अंतरराष्ट्रीय पहचान के बढ़ते दायरे के साथ यह फेस्टिवल के लिए बेहद रोमांचक साल का शानदार अंत रहा।

यह फिल्म अफ्रीका की चार पीढ़ियों की प्रवासी महिलाओं की कहानी पर केन्द्रित है, जो अपने ही महाद्वीप पर पहचान, सम्मान और बेहतर जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही हैं। न्यूयॉर्क की फिल्म समीक्षक टोम्रिस लैफ़ली ने इसे एक अनोखा ड्रामा बताया है, जो परिवार, संघर्ष और उम्मीद की परतों को बेहद खूबसूरती से दिखाता है। इस अवसर पर एरीगे सेहिरी ने कहा कि एक ट्यूनीशियाई महिला के रूप में मुझे दुख होता है कि हम प्रवासियों को सम्मान नहीं दे पाते… जैसे हम सब एक ही अफ्रीका के लोग न हों। इस फिल्म ने इस साल अन सर्टन रिगार्ड सेक्शन की ओपनिंग भी की और लंदन, ज्यूरिख और लुगैनो में सराहे जाने के बाद माराकेश में टॉप प्राइज़ जीत लिया।

बोंग जून-हो के नेतृत्व वाली जूरी में जेना ओर्टेगा, अन्या टेलर-जॉय, जूलिया डुकॉर्नो और कई बड़े नाम शामिल थे। सेहिरी ने 2022 में 'अंडर द फिग ट्रीज़' के साथ अपनी फीचर फिल्म की शुरुआत की। इसका विश्व प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल के 75वें संस्करण में डायरेक्टर्स फोर्टनाइट साइडबार में हुआ। यह दिसंबर 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फ़िल्म ने उन्हें स्थापित कर दिया।

22वें माराकेश फिल्म फेस्टिवल में इस बार 45,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए, जो पिछले साल से पूरे 5,000 अधिक थे। युवाओं और फिल्म छात्रों को जोड़ने वाले कार्यक्रमों की वजह से माहौल बेहद जीवंत दिखाई दिया। सबसे चर्चित सेशन्स में से एक था जाफ़र पनाही के साथ बातचीत, जिसमें इतने लोग उमड़े कि करीब 400 लोगों को लौटना पड़ा। उम्म कुल्सूम पर बनी बायोपिक ‘El Sett’ के वर्ल्ड प्रीमियर ने तो फेस्टिवल में जैसे जान फूंक दी। जैसे ही फिल्म खत्म हुई खड़े होकर दी गई तालियों के बीच दर्शक खुद-ब-खुद नाचने लगे! पूरा माहौल दस मिनट तक मंत्रमुग्ध रहा। फेस्टिवल कोऑर्डिनेटर अली हज्जी के अनुसार सबसे बड़ा सरप्राइज़ था बड़ी संख्या में 20 वर्ष के आसपास के युवा दर्शक।

Prev Article
कौन बनेगी 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल में कल्कि की मां? क्या दीपिका पादुकोण की जगह प्रियंका चोपड़ा लेंगी?
Next Article
गौरव खन्ना ने जीती बिग बॉस -19 की ट्रॉफी, कितना मिला इनाम?

Articles you may like: