हीथ्रो एयरपोर्ट पर यात्रियों की आंखों में झोंका मिर्ची पाउडर, कई घायल

अचानक एक व्यक्ति ने अपने पॉकेट से पेपर स्प्रे निकाला और बाकी लोगों पर उसका छिड़काव करने लगा।

By Kaushik Bhattacharya, Posted By : Moumita Bhattacharya

Dec 07, 2025 20:33 IST

हीथ्रो एयरपोर्ट पर अचानक मच गया हंगामा! यात्रियों की आंखों में मिर्ची पाउडर (Pepper Spray) स्प्रे करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि इस घटना में कई यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जा चुका है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर दमकल के कर्मचारी भी पहुंच चुके हैं।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट (Heathrow Airport) के टर्मिनल 3 की बहुमंजिला कार पार्किंग में कुछ लोग खड़े थे। उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। बात चिखने-चिल्लाने और हाथापाई तक पहुंच गयी। अचानक उनमें से एक व्यक्ति ने अपने पॉकेट से पेपर स्प्रे निकाला और बाकी लोगों पर उसका छिड़काव करने लगा। आंखों में मिर्ची पाउडर का स्प्रे होते ही लोग दर्द से चीख पड़े। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस का मानना है कि ऐसा लग रहा है कि आरोपी और घायल सभी एक-दूसरे को पहचानते हैं। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। बाकी संदेहास्पद व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि इस घटना में काफी लोग घायल जरूर हुए हैं लेकिन किसी की जान को कोई खतरा नहीं है। इस घटना के बाद ही हीथ्रो एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है। इसके अलावा दमकल को भी तैनात किया जा चुका है। हालांकि परिस्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में बतायी जा रही है।

स्कॉटलैंड यार्ड की पुलिस ने कहा है कि इस घटना के साथ कोई आतंकवादी हमले का मामला जुड़ा हुआ नहीं है। घटना के बारे में कमांडर पिटर स्टिवेंस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम समझ रहे हैं कि आम लोग काफी परेशान हैं। लेकिन यह घटना कोई आतंकवादी हमला नहीं है। सहयोगिता के लिए स्थानीय निवासियों और यात्रियों को धन्यवाद!

Prev Article
बंदूक लेकर हॉस्टल में घुसे और भून डाले बच्चे, प्रिटोरिया के भयानक नरसंहार में 11 की मौत
Next Article
जस्टिन ट्रुडो संग केटी पेरी के रिश्ते पर लग गयी मुहर! जापान के पूर्व PM के पोस्ट में आया जिक्र

Articles you may like: