खालिदा को लंदन ले जाने की तारीख आगे बढ़ी, इसके पीछे कारण क्या है?

खालिदा ज़िया की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ है, डॉक्टरों की सहमति पर ही विदेश ले जाया जायेगा।

By तुहिना मंडल, Posted by: श्वेता सिंह

Dec 06, 2025 15:44 IST

ढाकाः शुरू में यह तय हुआ था कि BNP चेयरपर्सन और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया को पिछले शुक्रवार को लंदन ले जाया जाएगा। बाद में तारीख को 7 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया। इस बार, खालिदा को बेहतर इलाज के लिए विदेश ले जाने का समय और आगे बढ़ाया जा रहा है। शुरू में पता चला है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो खालिदा को मंगलवार 9 दिसंबर को लंदन ले जाया जा सकता है। यह फैसला उनकी शारीरिक अवस्था को ध्यान में रखकर लिया गया है। हालांकि उन्हें विदेश ले जाने का मामला डॉक्टरों के फैसले पर निर्भर करेगा। उनकी फिजिकल कंडीशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, ऐसा पता चला है। खास बात यह है कि खालिदा ज़िया को विदेश ले जाने में एयर एम्बुलेंस को लेकर भी दिक्कतें हैं।

कतर के अमीर ने घोषणा की थी कि वह खालिदा ज़िया को इलाज के लिए लंदन भेजने के लिए एक स्पेशल एयर एम्बुलेंस भेजेंगे। मैकेनिकल दिक्कतों की वजह से यह मुमकिन नहीं हो पाया। उस एयर एम्बुलेंस की जगह, कतर सरकार किराए की एयर एम्बुलेंस भेजने जा रही है। यह जॉर्जिया की राजधानी तिब्लिसी से आएगी। शुरू में एयर एम्बुलेंस को 6 दिसंबर को ढाका पहुंचना था और 7 दिसंबर को ढाका से लंदन के लिए निकलना था लेकिन बाद में शेड्यूल बदल दिया गया। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि खालिदा ज़िया को लंदन ले जाने के लिए कतर के अमीर के कहने पर एयर एम्बुलेंस भेजी जा रही है। हालांकि खालिदा जिया को लंदन कब ले जाया जाएगा, यह डॉक्टरों और BNP नेताओं से बात करने के बाद फाइनल किया जाएगा।

गौरतलब है कि खालिदा ज़िया को सांस की दिक्कतों के चलते 23 नवंबर को ढाका के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्हें डायबिटीज और किडनी के साथ ही कुछ और दिक्कतें भी हैं। BNP नेता के इलाज के लिए विदेश से डॉक्टर बुलाए गए हैं।

Prev Article
एक ऐसा देश, जहां ऑनलाइन बिकते हैं पुरुष

Articles you may like: