पाकिस्तान ने असीम मुनीर को नियुक्त किया पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस

अध्यक्ष जारदारी की मंजूरी के बाद पांच साल के लिए मिलेगा CDF के पद का कार्यभार, एयर चीफ मार्शल की सेवा भी बढ़ी।

By श्वेता सिंह

Dec 04, 2025 23:10 IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति असिफ अली जारदारी ने गुरुवार को सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस (CDF) के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी। यह नियुक्ति पांच साल के कार्यकाल के लिए होगी। प्रधानमंत्री शेहबाज शरीफ द्वारा राष्ट्रपति को प्रस्तुत प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए असीम मुनीर को पाकिस्तान का पहला CDF नियुक्त किया गया।

पिछले महीने संसद ने 27वें संवैधानिक संशोधन को मंजूरी दी थी, जिसके तहत CDF का पद बनाया गया ताकि महत्वपूर्ण परिस्थितियों में कमांड की एकता और निर्णय लेने की प्रक्रिया को तेज किया जा सके। इस पद ने चेयरमैन, जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमिटी (CJCSC) के पद को प्रतिस्थापित किया जिसे समाप्त कर दिया गया।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति जारदारी ने मुनीर को शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू, चीफ ऑफ एयर स्टाफ की सेवा में दो साल की वृद्धि की मंजूरी भी दी। यह वर्तमान कार्यकाल 19 मार्च 2026 के बाद प्रभावी होगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने पहले ही फील्ड मार्शल मुनीर को सेना प्रमुख और CDF नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और इसे राष्ट्रपति के पास भेजा गया था। फील्ड मार्शल मुनीर को पहले नवंबर 2022 में तीन साल के लिए COAS नियुक्त किया गया था। हालांकि 2024 में उनका कार्यकाल बढ़ाकर पांच साल कर दिया गया। इस औपचारिक अधिसूचना ने CDF नियुक्ति में देरी को लेकर चल रही अटकलों को खत्म कर दिया है।

कानून मंत्री आज़म नजीर तरार ने पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि CDF की नियुक्ति में कोई कानूनी या राजनीतिक बाधा नहीं है और जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी।

Prev Article
जुलाई विद्रोह मामले में हसीना के बेटे सजीब वाज़ेद जॉय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

Articles you may like: