क्या इमरान खान सुरक्षित हैं? उनकी बहन को जेल में मिलने की अनुमति मिली

रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान। उनकी मौत की अफवाह उड़ी है।

By एलिना दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Dec 02, 2025 19:16 IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने की अनुमति उनकी बहन डॉ. उज़्मा खानम को मिल गई है। समाचार एजेंसी के सूत्रों के अनुसार उन्हें रावलपिंडी की अडियाला जेल जाकर वहां बंद इमरान से मिलने की अनुमति दी गई है। अब तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की सेहत के बारे में सही जानकारी मिलने की उम्मीद उनके समर्थक कर रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान में इमरान खान की मौत की अफवाहें तेज़ी से फैल रही थीं। बलूचिस्तान के विदेश मंत्रालय और एक अफगान अखबार ने दावा किया था कि इमरान खान को जेल में मार दिया गया है। यह भी आरोप लगाया गया कि आईएसआई और पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर की साजिश के तहत यह घटना हुई। इन अफवाहों को और हवा तब मिली जब इमरान के परिवार ने कहा कि उन्हें कई दिनों से परिवार के किसी सदस्य से मिलने नहीं दिया जा रहा है। बढ़ती अफवाहों को रोकने के लिए आखिरकार पाक सरकार ने कदम उठाया और इमरान की बहन डॉ. उज़्मा खानम को मुलाकात की अनुमति दे दी।

तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान 2023 से अडियाला जेल में बंद हैं। उन पर कई मामलों में दोष सिद्ध हो चुका है। इमरान की मौत की अफवाहों के कारण पिछले कुछ दिनों से रावलपिंडी में तनाव बढ़ गया था, जिस पर नियंत्रण पाने के लिए मंगलवार को धारा 144 लागू कर दी गई।

रावलपिंडी के डिप्टी कमिश्नर हसन वकार चिम्मा के हस्ताक्षर वाली अधिसूचना में बताया गया कि 3 दिसम्बर तक तीन दिनों के लिए रावलपिंडी में क्रिमिनल प्रोसीजर (पंजाब संशोधन) अधिनियम 2024 के तहत धारा 144 लागू की गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि जिला खुफिया समिति (DIC) को गुप्त सूत्रों से पता चला है कि रावलपिंडी में किसी बड़ी घटना की योजना बनाई जा रही है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

Prev Article
बांग्लादेश वापस जाना चाहती है हसीना, दलाल के जरिए भारत आई थी
Next Article
जुलाई विद्रोह मामले में हसीना के बेटे सजीब वाज़ेद जॉय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

Articles you may like: