करीब 6 दिन हो जाने के बावजूद IndiGo की सेवाएं भी तक सामान्य नहीं हो पायी हैं। वहीं शादियों और टूरिज्म का सीजन भी शुरू हो चुका है। ऐसी स्थिति में एयरपोर्ट पर यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। बताया जाता है कि हावड़ा से दिल्ली और जोधपुर के लिए दो स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। ये ट्रेनें निर्धारित दिनों में बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल होकर चलेंगी।
हावड़ा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन
रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रियों के अत्यधिक दबाव कम करने के लिए हावड़ा और जोधपुर व हावड़ा और दिल्ली के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। स्पेशल ट्रेनों में 3100 अतिरिक्त सीटें होंगी। स्पेशल ट्रेन (04808 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन) 9 दिसंबर की रात 11 बजे हावड़ा से खुलेगी। यह तीसरे दिन सुबह 11:50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन पूर्व रेलवे के तीन प्रमुख स्टेशनों बर्दवान, दुर्गापुर और आसनसोल पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरल सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और AC कोच होंगे।
हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन
04461 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 9 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में इस ट्रेन का ठहराव बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल में होगा। इस स्पेशल ट्रेन के टिकट PRS और इंटरनेट से खरीदा जा सकता हैं।
कोलकाता-कामाख्या स्पेशल ट्रेन
कोलकाता और कामाख्या के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन में 1440 स्पेशल सीटें होंगी। 8 दिसंबर को 05694 कामाख्या-कोलकाता स्पेशल ट्रेन कामाख्या से सुबह 5:40 बजे खुलेगी जो अगले दिन दोपहर 12:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी। 9 दिसंबर को 05695 कोलकाता-कामाख्या स्पेशल ट्रेन कोलकाता से खुलेगी।
यह ट्रेन दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 10:05 बजे कामाख्या पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन बंडेल, नवद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, मालदा टाउन में रुकेगी।
IndiGo की फ्लाइट्स के लगातार रद्द होने और दूसरी एयरलाइंस के किराए को लेकर यात्री लगातार शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। इस बीच भारतीय रेलवे की इस घोषणा से यात्रियों को राहत मिलने की संभावना है।