आज ब्रिगेड में गीतापाठ का महा आयोजन, तीन विशेष लोकल ट्रेनें चलेंगी

By अभिरूप दत्ता, Posted by: लखन भारती

Dec 07, 2025 00:35 IST

ब्रिगेड में 5 लाख आवाजों से गीता पाठ का कार्यक्रम आज यानी रविवार को होगा। उस कार्यक्रम के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने अतिरिक्त लोकल ट्रेन की घोषणा की है। रविवार को ब्रिगेड मैदान में कार्यक्रम में भीड़ हो सकती है, इसे देखते हुए खड़गपुर डिवीजन ने तीन अतिरिक्त लोकल ट्रेनें घोषित की है। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन की ओर से बताया गया है कि रविवार को ब्रिगेड पैरेड ग्राउंड के कार्यक्रम में भीड़ को देखते हुए तीन स्पेशल EMU सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

कौन-कौन सी लाइनों में स्पेशल लोकल है ?

1. दीघा-हावड़ा

सुबह 5:30 बजे दीघा से चलेगी

शाम 4:15 बजे हावड़ा से चलेगी


2. खड़गपुर-हावड़ा

सुबह 6 बजे खड़गपुर से चलेगी

शाम 3:30 बजे हावड़ा से चलेगी


3. पाशकुड़ा-हावड़ा

सुबह 6 बजे खड़गपुर से चलेगी

शाम 3:30 बजे हावड़ा से चलेगी

एक तरफ तो विशेष लोकल की घोषणा की गई है, वहीं बिना टिकट रेल यात्रा रोकने के लिए खड़गपुर डिवीजन भी काम कर रहा है। बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए खड़गपुर डिवीजन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार 6 दिसंबर को अभियान चलाकर 1 लाख 68 हजार 458 रुपये वसूले गए। शनिवार संध्या को खड़गपुर डिवीजन सूत्रों ने बताया, इस दिन गीतांजलि (12859/12860), करमंडल (12841/12842), फलकनुमा (12703), जनशताब्दी (12074) जैसी महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों में अभियान चला कर 296 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया। खड़गपुर डिवीजन के वरिष्ठ डीसीएम निशांत कुमार ने कहा, 'रेल सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से इस प्रकार के अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं।'

Prev Article
मृत BLO के परिवार को मिलेगा मुआवजा, अगले हफ्ते तक रिपोर्ट जमा करने का सीईओ का निर्देश
Next Article
6 दिनों बाद भी सामान्य नहीं हुई IndiGo की फ्लाइट सेवाएं, हावड़ा से चलायी जाएंगी स्पेशल ट्रेन

Articles you may like: