शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पहल पर सेवाश्रय-2 स्वास्थ्य शिविर से रेफर किए गए तीन मरीजों का कोलकाता के अपोलो अस्पताल में इलाज किया गया। इनमें से प्रिंस दत्त नामक मरीज का इलाज अपोलो के प्लास्टिक सर्जन और जनरल सर्जन ने, अस्पताल के ENT और हेड एंड नेक सर्जन ने कैंसर पीड़ित मरीज मोहम्मद सादाब का और महेशतला के एक मॉडल शिविर से रेफर किए गए अनुराग पाल का इलाज अपोलो के पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक विभाग में किया गया।
दिसंबर के पहले सप्ताह में महेशतला विधानसभा क्षेत्र में सेवाश्रय-2 स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत हुई थी। शनिवार तक यहां लगभग 37,000 से ज्यादा लोगों ने अपना स्वास्थ्य चेक-अप करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ शनिवार को कुल 27 शिविरों में 9,000 से ज्यादा लोगों का इलाज किया गया। वहीं 5,000 से ज्यादा लोगों ने अलग-अलग डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच करवाया।
अभिषेक बनर्जी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि सेवाश्रय-2 न सिर्फ अपनी पहुंच को विस्तृत कर रहा है बल्कि पहले के मुकाबले अपनी सेवाओं की गुणवत्ता को भी बेहतर बना रहा है। मरीजों का इलाज एक विश्वास के साथ किया जा रहा है जो है : हेल्थ कोई सुविधा नहीं बल्कि यह अधिकार है।
सेवाश्रय-2 शुरू होने के बाद कई मरीजों को दूसरी जगहों पर रेफर किया गया है। हालांकि, प्रिंस दत्त, मोहम्मद सादाब और अनुराग पाल के मामले में सेवाश्रय के डॉक्टरों ने उन्हें सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज करवाने की सलाह दी थी। इसलिए उनका इलाज अपोलो अस्पताल में किया गया। अपोलो अस्पताल में इलाज और जांच के दौरान सेवाश्रय-2 शिविर के प्रतिनिधि भी इन मरीजों के परिजनों के साथ वहां मौजूद थे।
इससे पहले भी जब पहले चरण के सेवाश्रय शिविर से कई लोगों को बेहतर इलाज के लिए नामी सरकारी व निजी अस्पतालों में रेफर किया गया था तब खुद अभिषेक बनर्जी ने ही उन अस्पतालों में उनके भर्ती होने की व्यवस्था कर दी थी।