तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में SIR की डेडलाइन बढ़ी

बंगाल में गिनती का काम 11 दिसंबर को रात बारह बजे तक पूरा होगा।

By देवदीप चक्रवर्ती, Posted by: श्वेता सिंह

Dec 11, 2025 20:54 IST

कोलकाताः गुरुवार को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में SIR (Special Intensive Revision) के पहले फेज की डेडलाइन बढ़ा दी है। आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गिनती के काम को आगे बढ़ाने की घोषणा की।

पश्चिम बंगाल में पूर्व निर्धारित समय के अनुसार गिनती का काम 11 दिसंबर की रात 12 बजे तक पूरा होना है। इसके अलावा गुरुवार को गोवा, लक्षद्वीप और राजस्थान में भी गिनती का काम जारी है।

नई डेडलाइन के अनुसार तमिलनाडु और गुजरात में गिनती का काम 14 दिसंबर तक चलेगा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में गिनती का काम 18 दिसंबर तक होगा और उत्तर प्रदेश में गिनती 26 दिसंबर तक जारी रहेगी।

इस बदलाव के कारण ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल प्रकाशित करने की तारीख भी आगे बढ़ाई गई है। तमिलनाडु और गुजरात में ड्राफ्ट लिस्ट 19 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 23 दिसंबर को और उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर को पब्लिश होंगी।

चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक गुरुवार दोपहर 3 बजे तक अंडमान और निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु में 100% फॉर्म डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका था। इसके बावजूद इन राज्यों में गिनती की डेडलाइन बढ़ाई गई।

वहीं गुरुवार दोपहर 3 बजे तक पश्चिम बंगाल में 99.96%, राजस्थान में 99.64%, उत्तर प्रदेश में 99.61% और केरल में 98.92% फॉर्म डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका था। पश्चिम बंगाल में गिनती का काम पहले 4 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य था जिसे बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया गया था। इस डेडलाइन को अब फिर से बढ़ाने की योजना नहीं है।

Prev Article
आज आखिरी दिन - मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभी नहीं भरा अपना एन्यूमरेशन फॉर्म, क्या होगा अब?
Next Article
SIR की गिनती का फेज़ खत्म हो गया है, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से कितने नाम हटेंगे?

Articles you may like: