राज्य के लगभग सभी जिलों में सर्दी अपनी धुआंधार पारी खेल रही है। दक्षिण बंगाल में तापमान जहां 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा चुका है वहीं उत्तर बंगाल में तापमान अब धीरे-धीरे शून्य की तरफ बढ़ रहा है। इसके साथ ही सुबह के समय घना कोहरा भी छाया रह रहा है जिस वजह से दृश्यता काफी कम हो जा रही है।
साथ में लगातार बह रही शीतल हवाओं ने ठंड के अनुभव को और बढ़ा दिया है। बताया जाता है कि किसी नए निम्न दबाव के क्षेत्र अथवा चक्रवात की संभावना नहीं रहने की वजह से उम्मीद की जा रही है कि ठंड लंबी पारी खेलने वाली है।
क्या कहना है मौसम विभाग का?
अलीपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 7 दिनों तक रात के समय के तापमान में खास परिवर्तन नहीं होगा और न ही बारिश की कोई संभावना है। बताया जाता है कि राज्य भर का मौसम शुष्क बना रहेगा जिस कारण सर्दी को जमकर एंजॉय किया जा सकता है।
मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर के शुरुआत में ही उत्तरी ठंडी हवाओं के राज्य में लगातार प्रवेश करने की वजह से ही सभी जिलों में ठंड महसूस हो रही है। बताया जाता है कि कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के तापमान में सामान्य से काफी ज्यादा गिरावट आ चुकी है। हालांकि अगले 7 दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं जतायी गयी है लेकिन सर्दी की दमदार पारी जारी रह सकती है।
कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल का मौसम
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी कोलकाता का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना रहा। सुबह से ठंडी हवा बह रही है। इस वजह से सर्दी का अनुभव ज्यादा हो रहा है। बताया जाता है कि कोलकाता का सर्वाधिक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं बात अगर दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों की करें तो दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली और नदिया के कई जिलों में कोहरा भी नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इन सभी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा और रात के समय ठंड का अनुभव होगा। दक्षिण बंगाल का सर्वाधिक ठंड शहर बीरभूम जिले का श्रीनिकेतन रहा, जहां तापमान का पारा 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।
कैसा है उत्तर बंगाल का हाल?
बात अगर उत्तर बंगाल की करें तो यहां तापमान अब शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच चुका है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। दार्जिलिंग में घनी धुंध की वजह से दृश्यता भी कम हो गयी है। इसके अलावा जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर और कूचबिहार में भी घना कोहरा नजर आ रहा है जिसकी वजह से दृश्यता 999 मीटर से घटकर 200 मीटर पर पहुंचने की संभावना जतायी गयी है।
कुल मिलाकर मौसम विभाग से मिली जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि अगले 7 दिनों तक न तो राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश होने की कोई संभावना है और न ही किसी नए चक्रवात के बनने की आशंका। अगले 7 दिनों तक तापमान में खास परिवर्तन भी नहीं होगा लेकिन सर्दी का अनुभव बदस्तूर जारी रहेगा।