एक बार फिर से छोटे पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं मास्टरशेफ इंडिया के 'The OG' जज। फिर से दस्तक देने वाली है नॉस्टैलजिया। क्यों? क्योंकि मास्टरशेफ इंडिया में नजर आएगी सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर, शेफ रणबीर बराड़ और शेफ विकास खन्ना की तिकड़ी। जी हां, इस बात की पुष्टि हो चुकी है। पर कब से शुरू होने वाली है मास्टरशेफ इंडिया की शूटिंग?
मास्टरशेफ इंडिया के दोनों सेलिब्रिटी जज शेफ विकास खन्ना और रणवीर बराड़ ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि कर दी है। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर इस शो के नए सीजन के शुरू होने की गुनगुनाहट हो रही थी। हालांकि अब इस पोस्ट के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि तीनों 'OG' जज के साथ यह शो एक बार फिर से वापस लौट रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ प्रतिभागियों ने दावा किया है कि इस रिएलिटी शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शेफ विकास खन्ना ने पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि नए सीजन में इस शो में जो तीसरे जज होंगे वह 'The OG' यानी कुणाल कपूर होने वाले हैं। बता दें, शेफ कुणाल कपूर पहली बार साल 2010 में इस शो में नजर आए थे। उनके फिर से इस शो में वापस आने की खबर से उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी है।
विकास खन्ना के पोस्ट से ही पता चल रहा है कि अपने दोस्त और इस तिकड़ी के वापस लौटने की वजह से वह कितने खुश हैं। अपने पोस्ट में विकास खन्ना ने लिखा है, 'OG' जज विकास खन्ना, जिन्होंने इस शो को इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की है। कुणाल सिर्फ एक सहकर्मी नहीं है, वह परिवार है। एक ऐसा भाई जो हमेशा शांत बना रहता है। उनका ट्रेडमार्क KK मुस्कुराहट उसी जगह पर लाकर खड़ा करता है, जहां से यह शुरू हुआ था।
पहले एप्रन में जब हमने इस शो को साथ में जज किया था से लेकर अब नया ब्रांड न्यू सीजन, रणवीर बराड़ और मैं - हमें लगता है जैसे हमारा बैंड वापस लौट रहा है और इस बार का म्यूजिक पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा शानदार होने वाला है। पोस्ट के अंत में उन्होंने हार्ट का एक इमोजी लगाते हुए लिखा है, 'वेलकम होम कुणाल।' यह सीजन पहले के मुकाबले धमाकेदार होने वाला है।