मीशो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। इसके IPO को लेकर निवेशकों के बीच शुरू से ही चर्चा चल रही थी। मीशो 10 दिसंबर को मार्केट में लिस्ट हुआ और कंपनी ने शेयर मार्केट में डेब्यू करते ही निवेशकों की जेबें भर दीं। यह 46 परसेंट प्रीमियम पर मार्केट में लिस्ट हुआ तब भी इसमें तेजी आई है। दोपहर 12 बजे तक शेयर इश्यू प्राइस से 53 परसेंट बढ़ गया था। दिन में इस शेयर की कीमत 177.49 रुपये तक पहुंच गई थी।
मीशो आज सुबह NSE पर 162.50 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO का इश्यू प्राइस 111 रुपये था। वहीं, BSE पर यह 111 रुपये पर लिस्ट हुआ। 161.20. स्टॉक GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम से ज़्यादा कीमत पर लिस्ट हुआ। लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम 43 रुपये था, जो 38.7 परसेंट का प्रीमियम दिखाता है। मीशो ने और भी बेहतर रिटर्न दिया।
मीशो ने कैसा रिस्पॉन्स दिया?
सॉफ्ट बैंक ने ई-कॉमर्स कंपनी मीशो में इन्वेस्ट किया है। इस कंपनी ने IPO में इन्वेस्टर्स का ध्यान खींचा। 5421 करोड़ रुपये के IPO का सब्सक्रिप्शन 79 गुना था। बिडिंग प्रोसेस 3-5 दिसंबर तक चला था।
इंस्टीट्यूशनल लेवल पर इन्वेस्टर्स की नज़र इस IPO पर थी। QIB या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 120.18 गुना था। नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 38 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया। रिटेल इन्वेस्टर्स के मामले में यह संख्या लगभग 19 परसेंट है। कंपनी ने IPO इश्यू से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 2439 करोड़ रुपये जुटाए थे। सूत्रों का कहना है कि कंपनी IPO के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने, मार्केटिंग बढ़ाने और ब्रांडिंग को बेहतर बनाने में करेगी।
(समाचार एई समय, कहीं भी ऑनलाइन इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं देती है। स्टॉक मार्केट या किसी भी फील्ड में इन्वेस्ट करना रिस्की है। ऐसा करने से पहले ठीक से स्टडी करना और एक्सपर्ट की सलाह लेना सही रहता है। यह न्यूज़ एजुकेशनल और अवेयरनेस के मकसद से पब्लिश की गई है।)