स्टॉक मार्केट में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद

मार्केट में मंडराया डर, FII ने तीन दिन में 6,000 करोड़ की बिकवाली की, स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांक भी फिसले

By श्वेता सिंह

Dec 02, 2025 17:48 IST

मुंबई। शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। बैंकिंग और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में दबाव के साथ-साथ विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने बाजार को कमजोर कर दिया। सेंसेक्स लगभग 504 अंक टूटकर 85,138.27 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 588 अंक फिसलकर 85,053 के निचले स्तर तक चला गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स ने इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई जरूर बनाया था, लेकिन बाद में मुनाफावसूली से गिरावट आ गई।

निफ्टी भी कमजोर रहा और 143.55 अंक गिरकर 26,032.20 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के बड़े शेयरों में एक्सिस बैंग, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, आईसीआईसीआई बैंक, भरत इलेक्ट्रानिक्स और एल एंड टी में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। हालांकि एशियन पेंट्स, मारुति, भारती एयरटेल और बजाज फिनांस जैसे शेयरों ने बढ़त दर्ज की।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, सोमवार को एफआईआई ने 1,171 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 2,558 करोड़ रुपये की खरीदारी की। मेहता इक्विटीज़ के प्रशांत टैप्से ने कहा कि पिछले तीन दिनों में एफआईआई की बिकवाली 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है। ऊंचे वैल्यूएशन, इंडो-यूएस ट्रेड डील में देरी और कमजोर रुपया निवेशकों की चिंता बढ़ा रहे हैं।

रुपया मंगलवार को कारोबार के दौरान पहली बार 90 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को छू गया और अंत में 89.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी दबाव में रहे और क्रमशः 0.49% और 0.14% टूटे। सेक्टोरल इंडेक्स में सर्विसेज, फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंकिंग, इंडस्ट्रियल्स और यूटिलिटीज में गिरावट रही। जबकि टेलीकॉम, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेक और ऑटो सेक्टर में हल्की बढ़त दिखी। बीएसई पर 2,563 शेयर गिरे जबकि 1,586 शेयर चढ़े।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। शंघाई का बाजार गिरा, जबकि कोस्पी, निक्केई और हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। रिलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा के अनुसार, कमजोर IIP डेटा और आने वाली फेड व RBI बैठकों से पहले निवेशकों की सतर्कता भी गिरावट की बड़ी वजह रही। यूरोप के बाजारों में तेजी दिखी, जबकि अमेरिका सोमवार को लाल निशान पर बंद हुआ। ब्रेंट क्रूड मामूली रूप से फिसलकर 62.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सोमवार को भी सेंसेक्स बढ़त गंवाकर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। निफ्टी भी हल्की गिरावट में रहा, हालांकि दोनों इंडेक्स दिन में अपने रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए थे।

Prev Article
चार साल बाद Paytm ने पकड़ी रफ्तार, रिकॉर्ड स्तर की ओर तेजी
Next Article
इंडिगो एयरलाइंस की शेयर दरों में गिरावट, क्या उड़ान रद्द होने का है असर?

Articles you may like: