Swiggy जुटाएगी 10,000 करोड़, बड़े इंस्टिट्यूशनल निवेशकों पर नजर

क्वालिफ़ाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से यह रकम जुटाएगी स्विगी।

By अंशुमान गोस्वामी, Posted by: श्वेता सिंह

Dec 02, 2025 18:37 IST

ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Swiggy इंस्टिट्यूशनल निवेशकों से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, स्विगी अगले सप्ताह ही संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर धन जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर देगी। 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य के लिए स्विगी ने तीन कंपनियों को शेयर बेचने की योजना बनाई है। सूची में शामिल हैं-सिटी ग्रुप इन्कॉर्पोरेशन की भारतीय इकाई, जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी, कोटक महिंद्रा कैपिटल कॉर्पोरेशन।

7 नवंबर को स्विगी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई थी। इसी बैठक में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की इस योजना को मंजूरी दी गई। स्विगी यह राशि क्वालिफ़ाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के ज़रिए जुटाएगी। हालांकि फंड जुटाने की टाइमलाइन और राशि में बदलाव संभव है। स्विगी, सिटिग्रुप, जेपी मॉर्गन और कोटक महिंद्रा- किसी ने भी इस डील पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।

स्विगी अपने क्विक कॉमर्स कारोबार का दायरा और बढ़ाना चाहती है। अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स दिग्गजों के साथ प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए कंपनी देश के और अधिक हिस्सों में अपना वेयरहाउस नेटवर्क बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए स्विगी बाजार से पूंजी जुटाने की योजना बना रही है।

स्विगी ने नवंबर 2024 में अपने आईपीओ के माध्यम से शेयर बाजार में प्रवेश किया था। आईपीओ के ज़रिए कंपनी ने 11,327 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसका इश्यू प्राइस 390 रुपये था, जबकि निफ्टी पर लिस्टिंग 420 रुपये पर हुई थी। हालांकि, पिछले एक साल में इसके शेयर की कीमत में 20% की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को बाजार बंद होने पर स्विगी के शेयर का भाव 397.50 रुपये था। मंगलवार के ट्रेडिंग में शेयर की कीमत में 2.28% की बढ़त दर्ज की गई।

Prev Article
स्टॉक मार्केट में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद
Next Article
इंडिगो एयरलाइंस की शेयर दरों में गिरावट, क्या उड़ान रद्द होने का है असर?

Articles you may like: