बहराइच: आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर कैंप कार्यालय के प्रतिनिधि बनकर अधिकारियों को डराने-धमकाने और धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे थे।
रविवार को रिसिया थाने में दर्ज मामले के अनुसार राहुल महाराज उर्फ राहुल यादव उर्फ नन्हे यादव नामक व्यक्ति ने खुद को मुख्यमंत्री के गोरखनाथ मंदिर स्थित कैंप कार्यालय के द्वारका तिवारी का सहयोगी बताया था।
एएसपी (सिटी) अशोक सिंह ने पीटीआई को बताया कि अभियुक्त ने इस फर्जी पहचान का उपयोग लोगों से पैसे वसूलने और सरकारी अधिकारियों को फोन कर काम करवाने के लिए किया। काम न करने पर वह अधिकारियों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता था।
उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के पते वाले फर्जी विजिटिंग कार्ड और पहचान पत्र भी छपवाए थे ताकि अपनी पहचान को असली दिखा सकें। मंगलवार को पुलिस ने देहवा गांव निवासी राहुल यादव और उसके दो साथियों श्रावस्ती जिले के निवासी नफीस खान और मुख्तार अहमद को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय अदालत ने तीनों को जेल भेज दिया है।