झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी शहर के लक्ष्मी ताल में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान अपने दोस्त को बचाने की कोशिश करते समय 14 वर्षीय एक लड़के की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार शाम को कोतवाली क्षेत्र में हुई। विवाह पंचमी के अवसर पर गुड़री मोहल्ला स्थित एक मंदिर में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी और अनुष्ठानों व उत्सवों के बाद उसे विसर्जन के लिए ले जाया गया।
युवराज (14) और उसका दोस्त शुभ अग्रवाल (11) विसर्जन के लिए अन्य लोगों के साथ लक्ष्मी ताल गए थे। प्रतिमा को विसर्जित करते समय शुभ अचानक फिसलकर पानी में गिर गया। अपने दोस्त को परेशानी में देखकर युवराज उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गया। जब दोनों बच्चे डूबने लगे तो पास ही मौजूद एक महिला ने मदद करने की कोशिश की और अपना दुपट्टा पानी में फेंका। शुभ ने दुपट्टा पकड़ लिया और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन युवराज गहरे पानी में फिसल गया और डूब गया।
स्थानीय लोगों ने बाद में युवराज को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी विद्यसागर मिश्रा ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वर्तमान तक पीड़ित के परिवार द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।