एटा: विवाह समारोह के दौरान अचानक चली गोलीबारी में दो नाबालिगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना शनिवार रात एटा ज़िले के उमई असादनगर में हुई। वहां प्री-वेडिंग कार्यक्रम चल रहा था। डीजे गाना बज रहा था, लोग नाच-गाना और उत्सव में शामिल थे। तभी अचानक गोली चली और दो नाबालिग लड़के उसकी चपेट में आ गए।
घटनास्थल पर ही सुहेल (12) की मौत हो गई। दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल शाहखाद (17) को पहले अलीगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर रेफर किया गया जहां उसकी मौत हौ गयी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्वेताम्भ पांडे मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि अनुमान है कि किसी ने उल्लास में हवाई फायरिंग की जिससे यह हादसा हुआ। उनके अनुसार, यह जानने के लिए जांच जारी है कि फायरिंग किसने की और मौतों के लिए कौन जिम्मेदार है। रविवार को अधिकारियों ने बताया कि समारोह में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।