कानपुरः वर्ष 2023 की कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में अपने जिले में टॉप करने वाले 17 वर्षीय छात्र ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उसने यह कदम उस समय उठाया जब कुछ घंटे पहले जब उसे कक्षा 12 की भौतिकी की प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल होना था।
साकेत नगर निवासी और ब्रिज किशोरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज का छात्र रौनक पाठक की मौत से इलाके में सदमे का माहौल है। रौनक ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जिसके चलते उसके कोचिंग संस्थान ने उसकी पूरी फीस माफ कर दी थी। रौनक के पिता आलोक पाठक एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। बार-बार कॉल करने पर भी जब फोन नहीं उठा तो उसकी बहन मिनी और पिता ने उसकी तलाश शुरू की।
जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने बताया कि कुछ घंटों बाद रौनक की मोटरसाइकिल जूही रेलवे यार्ड के पास मिली तथा पटरियों के किनारे रौनक का शव पाया गया। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। हम उसका मोबाइल फोन जांच रहे हैं और उसके दोस्तों से बात कर रहे हैं।