उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में शादी की बारात में जश्न मनाने के लिए की गई हर्ष र्फायरिंग में 10 वर्षीय बच्चे के घायल होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे जारचा क्षेत्र के नगला चमरू गांव में हुई जहां खैरपुर गांव से एक स्थानीय निवासी की बेटी की बारात आई थी।
अतिरिक्त डीसीपी (ग्रेटर नोएडा) सुधीर कुमार ने कहा कि बच्चे की पहचान कृष के रूप में की गई है उसके पिता का नाम सुनील प्रजापति है जो उसी गांव का निवासी है। उन्होंने कहा कि बच्चा हर्ष फायरिंग के दौरान बारात के पास खड़ा था तभी एक गोली उसे जा लगी। बच्चे का इलाज अभी जारी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में परिवार की ओर से शिकायत दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।