यूपी के मुजफ्फरनगर में पारिवारिक विवाद से परेशान दम्पत्ति ने की आत्महत्या, जांच जारी

नरेश और उनकी पत्नी सोना कुमारी को बावरी गांव के पास एक जंगल से बेहोशी की हालत में बरामद किया गया था।

By राखी मल्लिक

Dec 09, 2025 18:27 IST

मुजफ्फरनगर : उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के शामली से एक दम्पत्ति का शव बरामद किया गया है। सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि दोनों ने पारिवारिक विवाद की वजह से जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। मृतकों के नाम नरेश (30) और सोना कुमारी (28) बताए जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों हरियाणा के कैथल जिला के रहने वाले थे। लगभग एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी।

पीटीआई की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नरेश और उनकी पत्नी सोना कुमारी को बावरी गांव के पास एक जंगल से बेहोशी की हालत में बरामद किया गया था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शामली के पुलिस अधिक्षक एन पी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि दम्पत्ति घरेलू तनाव का सामना कर रहे थे जिसमें नरेश की सास और उनकी पत्नी शामिल थीं। कथित तौर पर इसी कारण उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया। बताया जाता है कि पुलिस ने घटनास्थल से जहर की बोतल बरामद की है। शवों को पॉस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आगे कि जांच जारी है।

Prev Article
ऐसी लागी लगन…,भक्ति में डूबी कलयुगी 'मीरा' ने कान्हा संग रचाया ब्याह, यूपी में हुआ ऐसा
Next Article
यूपी में बड़ा फर्जीवाड़ा: सीएम के प्रतिनिधि बनकर उगाही करने वाले तीन पकड़े गए

Articles you may like: