टीवी शो ‘फिर सुबह होगी’ और ‘इत्ती सी खुशी’ जैसे धारावाहिकों से मशहूर अभिनेता अनुज सचदेवा पर सार्वजनिक स्थान पर हमला किए जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर से खून बहने लगा। अनुज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमले की जानकारी साझा करते हुए बताया कि सोसाइटी में गलत तरीके से पार्क की गई कार की शिकायत करने पर एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से उन पर और उनके पालतू कुत्ते पर हमला किया।
अनुज सचदेवा ने कैप्शन में लिखा,“इस व्यक्ति द्वारा मुझे या मेरी संपत्ति को कोई नुकसान पहुँचाने से पहले मैं यह सबूत साझा कर रहा हूँ। सोसाइटी पार्किंग में गलत जगह खड़ी उसकी कार की जानकारी सोसाइटी ग्रुप में देने पर उसने लोहे की रॉड से मेरे और मेरे कुत्ते पर हमला करने की कोशिश की। हार्मनी मॉल रेसिडेंसी, गोरेगांव वेस्ट।” अनुज ने बताया कि रॉड से किए गए हमले में उनके सिर से खून बहने लगा। उन्होंने लोगों से इस पोस्ट को अधिक से अधिक साझा करने की भी अपील की, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।
पोस्ट में एक वीडियो भी शामिल है, जिसमें एक गुस्से में दिख रहा व्यक्ति हाथ में रॉड लेकर अनुज की ओर दौड़ता नजर आ रहा है। देखते ही देखते हालात बिगड़ जाते हैं और हमलावर अभिनेता को मारने लगता है, गालियां देता है और धमकियां भी देता है। आखिरकार एक सुरक्षा गार्ड ने बीच-बचाव कर हमलावर को रोका और उसे वहां से दूर ले गया। इसके बाद घायल अवस्था में अनुज ने हमले की जानकारी दी।
यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेता की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। कई लोगों ने उनसे इस मामले में तुरंत पुलिस शिकायत दर्ज कराने की मांग की। एक यूजर ने लिखा, “उम्मीद है आप ठीक हैं। उसे जेल में होना चाहिए। ऐसे लोग समाज के लिए असली खतरा हैं। कृपया इसे सोशल मीडिया पर भी साझा करें,” वहीं एक अन्य ने कहा, “कृपया बिना देर किए पुलिस में शिकायत दर्ज करें।” मामले से जुड़ी अन्य जानकारियों का अभी इंतजार है।