लंबा इंतजार खत्म होने वाला है। विजय दिवस पर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज होने वाले है। बता दें, विजय दिवस को साल 1971 में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत और पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) की मुक्ति के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है। वहीं फिल्म ‘बॉर्डर 2’ भी 1971 की भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर ही बनायी गयी है। ‘बॉर्डर’ की तरह ही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ भी एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी।
स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे 4 हीरो
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में एक या दो नहीं बल्कि स्क्रीन पर एक साथ 4 हीरो नजर आने वाले हैं। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी एक साथ दिखाई देंगे। हाल ही में टी-सीरीज और जे.पी. फ़िल्म्स ने ‘बॉर्डर 2’ का नया पोस्टर जारी किया है, जो बड़ा ही धांसू दिखाई दे रहा है।
फिल्म के नए पोस्टर में सनी देओल हमेशा की तरह अपने मजबूत और अनुभवी अंदाज में, वरुण धवन ड्यूटी पर पूरे विश्वास और अटूट हिम्मत के साथ तैनात, दिलजीत दोसांझ मुश्किल हालात में भी अपनी दृढ़ता और जज्बे के साथ आगे बढ़ते हुए और अहान शेट्टी बेखौफ और युवा साहस का प्रतीक बने नजर आ रहे हैं।
बताया गया है कि ‘बॉर्डर 2’ का टीजर 16 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
बता दें, फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अगले साल जनवरी में यानी 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म एक बार फिर से दर्शकों में देशभक्ति का जोश भरने और देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले वीर सपूतों के बलिदानों को सलाम करेगा।