फिल्म 'धुरंधर' रिलीज होने के दूसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही है। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और उसके बाद से ही भारत और विदेशों में यह शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा तो अक्षय खन्ना की हो रही है। चलिए जान लेते हैं रिलीज होने के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की?
कितनी हुई फिल्म 'धुरंधर' की कमाई?
आदित्य धर निर्देशित स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने पर आमादा है। कमाई के मामले में इस फिल्म की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वीकडेज में हर दिन इस फिल्म ने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।
फिल्म की इस धुआंधार पारी ने मेकर्स का दिल गार्डन-गार्डन कर दिया है। बता दें, फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ का क्लब पार कर 200 करोड़ के क्लब में शामिल भी हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो 'धुरंधर' लगातार 8वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
फिल्म ने कितना किया कलेक्शन?
abp न्यूज़ से मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म ने 28 करोड़ के साथ अपना खाता खोला था। पहले सप्ताह फिल्म 'धुरंधर' ने 207.25 करोड़ की कमाई की है। वहीं 8 दिनों की बात करें तो फिल्म ने कुल मिलाकर 239.5 करोड़ का कारोबार किया है। बताया जा रहा है कि रिलीज होने के दूसरे सप्ताह यानी शुक्रवार को इस फिल्म ने 32 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो इसके शानदार प्रदर्शन को साबित करता है।
इसके साथ ही फिल्म ने ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के हिंदी वर्जन के कलेक्शन 224.53 करोड़ (कोईमोई के आंकड़े) को भी पीछे छोड़ दिया है। 'धुरंधर' अब साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5वीं फिल्म बन गयी है। बताया जाता है कि 'धुरंधर' ने रिलीज के 8वें दिन 'गदर 2' (20.5 करोड़), 'छावा' (23.5 करोड़) और 'पुष्पा 2' (27 करोड़) की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।