इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने 146 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही ट्रेविस हेड किसी एक ऑस्ट्रेलियाई वेन्यू पर लगातर चार शतक लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। शतक पूरा होने से पहले ट्रेविस हेड को 99 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था।
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में शतक लगाकर धूम मचा दी। ट्रेविस का एडिलेड में ये लगातार चौथा शतक है। हेड ने 146 में गेंद में अपना शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही ट्रेविड ने डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है। ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 5वें ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने किसी एक ऑस्ट्रेलियन वेन्यू पर लगातार चार शतक लगाने का कारनामा किया है। सिर्फ इतना ही नहीं, ट्रेविस हेड ने ओपनर के तौर पर भी एडिलेड में पहला टेस्ट शतक लगाया है।
एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे मैच से पहले ट्रेविस हेड ने एडिलेड में पिछले साल इंग्लैंड, भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था। इसके अलावा 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही उन्होंने 175 रनों की पारी खेली थी। इस तरह लोकल बॉय ट्रेविस हेड ने अपने घरेलू मैदान पर शतक ठोककर कमाल कर दिया। हालांकि, शतक पूरा होने से पहले 99 रन के स्कोर पर उन्हें एक बड़ा जीवनदान भी मिला था।
सीरीज में ट्रेविस हेड का दूसरा शतक
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में ट्रेविस हेड का ये दूसरा शतक है। हेड ने सीरीज के पहले टेस्ट में भी शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की थी। इस तरह अब एडिलेड में भी स्टोक्स के शतक से इंग्लैंड लगभग हार के कगार पर पहुंच चुकी है, क्योंकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे है। ऐसे में अगर वह तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करती है तो फिर सीरीज उसके नाम हो जाएगा।
वहीं मुकाबले की बात करें तो मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने एलेक्स कैरी के साथ उस्मान ख्वाजा और मिचेल स्टार्क की फिफ्टी से 371 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 286 रन बनाकर सिमट गई। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ट्रेविस हेड के शतक से मजबूत स्थिति में हैं। ऐसे में एक बार फिर इंग्लैंड पर हार मंडराने लगा है।