🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

ओपन पोर्स की समस्या का रामबाण इलाज है टमाटर, कैसे करेंगी इस्तेमाल? जानिए यहां

क्या किसी घरेलू नुस्खे से ओपन पोर्स की समस्या को दूर किया जा सकता है? बिल्कुल ऐसा किया जा सकता है।

By Moumita Bhattacharya

Dec 19, 2025 18:26 IST

चेहरे पर भले ही कितना भी मेकअप क्यों न लगा लें लेकिन ओपन पोर्स (रोमछिद्रों) को छिपाना मुमकिन नहीं है। अगर पसीने, गर्मी और चेहरे की त्वचा से निकलने वाले सीबम की वजह से मेकअप जरा सा भी पिघलता है और अपनी जगह से हटता तो चेहरे पर ओपन पोर्स साफ-साफ दिखाई देने लगेंगे। इस तरह की समस्या को दूर करने के लिए कई लोग एस्ट्रिंजेंट वाला टोनर लगाने की सलाह देते हैं।

हालांकि लंबे समय तक ऐसे कॉस्मेटिक्स इस्तेमाल करने से त्वचा के ड्राई हो जाने की समस्या बढ़ सकती है। इसके अलावा एस्ट्रिंजेंट त्वचा के pH के लिए भी नुकसानदायक होते हैं। क्या किसी घरेलू नुस्खे से इस समस्या को दूर किया जा सकता है? बिल्कुल ऐसा किया जा सकता है।

उससे पहले जान लेते हैं कि ओपन पोर्स की समस्या क्यों होती है?

विशेषज्ञों का मानना है कि त्वचा पर ओपन पोर्स की समस्या के होने के कई कारण हैं। उम्र के प्रभाव से जब त्वचा का लचीलापन खत्म होने लगता है तब ओपन पोर्स की समस्या बढ़ सकती है। इसके अलावा कई बार जिन्स की वजह से भी यह समस्या शुरू होती है। जिन लोगों की त्वचा अत्यधिक तैलीय होती है उन्हें भी ओपन पोर्स की समस्याएं होती हैं।

बस एक टमाटर करेगा समस्या का हल

सबसे पहले देख लें कि घर में ताजा टमाटर है अथवा नहीं! अरे भई, टमाटर का सलाद या चटनी नहीं बनानी है बल्कि टमाटर की मदद से ओपन पोर्स की परेशानी को कम करना है। टमाटर में भारी मात्रा में विटामिन सी मौजूद है। इसके साथ ही इसमें और भी कई प्रकार के तत्व मौजूद हैं जो पोर्स में जमे धुल, गंदगी और सिबम को साफ करने में काफी मददगार साबित होते हैं। टमाटर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की परेशानी में भी काफी कारगर साबित होते हैं। टमाटर में प्राकृतिक रूप से एंटी ऑक्सीडेंट की मौजूद है जो त्वचा के मॉइश्चर बेरियर को बनाए रखने में मददगार साबित होता है।

कैसे इस्तेमाल करेंगी टमाटर?

एक अच्छी तरह से पका हुआ टमाटर लें। पहले ब्लेंडर में उसे ब्लेंड कर पेस्ट बना लें। इसमें एक चुटकी हल्दी, थोड़ा सा शहद भी मिला सकती हैं। पहले चेहरे को फेसवॉश से अच्छी तरह साफ कर लें। अब टमाटर का पेस्ट चेहरे पर लगाएं। करीब 15-20 मिनट लगाकर रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धोकर साफ कर लें। इस फेसपैक को सप्ताह में करीब 3 बार लगाएं। फिर देखिए आपके चेहरे से ओपन पोर्स की समस्या कितनी तेजी से गायब हो जाती है।

Prev Article
बेदाग त्वचा चाहिए तो चुकंदर से कीजिए दोस्ती, लगाएं फेस पैक और पाएं झुर्रियों से भी छुटकारा

Articles you may like: