संवेदनशील त्वचा के लिए जेंटल एक्सफोलिएटर, जानिए घर पर ही कैसे बनाएंगी?

त्वचा विशेषज्ञों की मानिए और घर पर संवेदनशील त्वचा के लिए माइल्ड एक्सफोलिएटर तैयार कर लें।

By Moumita Bhattacharya

Dec 08, 2025 11:30 IST

संवेदनशील त्वचा मांगती है थोड़ा एक्स्ट्रा केयर। संवेदनशील त्वचा पर भी मृत कोशिकाओं की परत जमा होती है जिसे हटाने के लिए एक्सफोलिएशन की जरूरत पड़ती है। लेकिन किसी भी आम त्वचा के लिए बने एक्सफोलिएटर से संवेदनशील त्वचा को एक्सफोलिएट नहीं किया जा सकता है। आम क्रीम या लोशन लगाने से ही जहां संवेदनशील त्वचा की हालत खराब होने लगती है वहां अगर किसी भी आम एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल अगर संवेदनशील त्वचा पर किया गया तो फिर कहना ही क्या होगा...!

त्वचा संबंधित मुश्किलें जैसे रैश, इरीटेशन और पिम्पल शायद खत्म होने का नाम ही नहीं लेंगी। इसलिए त्वचा विशेषज्ञों की मानिए और घर पर संवेदनशील त्वचा के लिए माइल्ड एक्सफोलिएटर तैयार कर लें।

कैसे? हम यहां कुछ आसान से टिप्स बता रहे हैं -

ओट मील

ओट मील न सिर्फ आपके पेट बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है। थोड़ी सी मात्रा में ओट मील को कुछ घंटों के लिए पानी में भीगो कर छोड़ दें। अब इसे दही (खट्टी) के साथ मिलाकर एक जेंटल एक्सफोलिएटर बना सकती हैं। यह त्वचा के रूखेपन को कम करने के साथ ही उसे अंदर से साफ करने में भी मददगार साबित होगा।

इसके अलावा ओट मील को मिक्सी में बारीक पीसकर भी दही के साथ मिलाकर चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे चेहरे पर लगाकर 2-3 मिनट के लिए छोड़ दे। फिर हल्का मसाज करते हुए ठंडे पानी से धो लें।

नारियल का दूध-बादाम का बुरादा

नारियल के दूध में बादाम का बुरादा मिलकर बनाया हुआ एक्सफोलिएटर आपकी त्वचा को साफ करने के साथ-साथ उसे अंदर तक मॉइश्चराइज भी करेगा। नारियल के दूध और बादाम में काफी फैट अथवा तैलिय प्रभाव होता है जो शुष्क त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। ध्यान दें, संवेदनशील त्वचा पर कोई भी सख्त दाना इस्तेमाल न करें। इसलिए इस एक्सफोलिएटर को तैयार करने से पहले बादाम को अच्छी तरह से पीस कर बारीक बुरादा बना लें।

बेसन और हल्दी

संवेदनशील त्वचा पर अगर पिम्पल का प्रकोप ज्यादा है तो बेसन और हल्दी को दही के साथ मिलाकर लगाएं। यह एंटी-बैक्टिरियल और एंटी-इनफ्लेमेटरी होगा, जो तैलिय त्वचा (Oily Skin) के लिए बहुत लाभकारी होता है। बेसन एक अच्छा एक्सफोलिएटर का काम करता है। इसके साथ ही दही सर्दियों में शुष्क पड़ी त्वचा के लिए बेहतरीन मॉइश्चराइजर और हल्की एक अच्छा एंटी-बैक्टिरियल पदार्थ का काम करता है। इसे चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज करने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।

Prev Article
सर्दियों में लिपस्टिक का सही शेड चुनकर बनाएं अपना अगल स्टाइल स्टेटमेंट

Articles you may like: