लगभग 1 महीने का समय बीत जाने के बावजूद धर्मेंद्र के गुजर जाने की टीस आज भी परिवार के प्रत्येक सदस्य के मन में ताजा है। कभी हेमा मालिनी तो कभी बॉबी देओल या सनी देओल का सोशल मीडिया पर भावुक फोटो-वीडियो वायरल होता रहता है। इस बीच फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर रिलीज किया गया है।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी लेकिन सबकी नजरें सनी देओल के उदास चेहरे पर आकर ही टिक गयी थी। फिल्म के टीजर रिलीज कार्यक्रम में एक जीप में सवार होकर सनी देओल अहान शेट्टी के साथ पहुंचे थे लेकिन...!
उनका चेहरा ही बता रहा था कि वह कितने ज्यादा ग़मगीन हैं। ना तो चेहरे पर कोई मुस्कुराहट और न ही आंखों में कोई चमक। पिता धर्मेंद्र के निधन के लगभग 22 दिनों बाद पहली बार सनी देओल सार्वजनिक रूप से लोगों के सामने आए थे अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' के प्रमोशन के लिए।
फिल्म 'बॉर्डर 2' में उन्होंने एक बार फिर से पंजाबी सैनिक का किरदार निभाया है और वह उसी गेटअप में इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनके साथ वरुण धवन और अहान शेट्टी भी मौजूद थे। बताया जाता है कि इस मल्टीस्टारर फिल्म में इन दोनों ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया है।
सोशल मीडिया पर वायरल सनी देओल का भावुक वीडियो
भर आया सनी देओल का गला
फिल्म 'बॉर्डर 2' के टीजर रिलीज के दौरान मीडिया को संबोधित करते समय जैसे ही सनी देओल ने माइक पर कुछ कहने की कोशिश की, उनका गला भर आया। भावुक होकर उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। बता दें, सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र के बहुत करीबी माने जाते थे। फिल्मों की शूटिंग के बीच अथवा अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर वह अक्सर धर्मेंद्र से मिलने जाते रहते थे।
'बॉर्डर 2' की शूटिंग के दौरान पिता के बीमार रहने की वजह से वह कई बार भावनात्मक रूप से टूट गए थे। धर्मेंद्र के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा भी था, 'शूटिंग पर आपको बहुत मिस कर रहा हूं। क्या हमें ऐसा ही एक और पल बनाना चाहिए?'