इस साल क्रिसमस के समय धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य किरदार निभा रहे हैं और धर्मेंद्र उनके पिता की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है। पर क्यों टाली गयी इस फिल्म की रिलीज? क्या है फिल्म की नई रिलीज तारीख?
क्यों टाली गयी फिल्म रिलीज?
पिछले महीने ही बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया था। 'इक्कीस' धर्मेंद्र के निधन के बाद रिलीज होने वाली उनकी आखिरी फिल्म होने वाली है। फैंस इस फिल्म की रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। लेकिन जनसत्ता की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को अब पूर्व निर्धारित तारीख यानी 25 दिसंबर को रिलीज नहीं किया जाएगा।
बताया जाता है कि इस फिल्म को कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' से टकराव को टालने और 'धुरंधर' की मजबूत पारी को देखते हुए कुछ समय के लिए टालने का फैसला लिया गया है।
कब रिलीज होगी फिल्म 'इक्कीस'?
फिल्म के मेकर्स मैडॉक फिल्म की ओर से इस बाबत अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया गया है। इसमें फिल्म 'इक्कीस' के रिलीज होने की नई तारीख की घोषणा की गयी है। बताया गया है कि अब यह फिल्म नववर्ष के मौके पर यानी 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज की नई तारीख की घोषणा करते हुए मेकर्स की तरफ से कहा गया है, 'इक्कीस 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। साहस से भरे नए साल की शुरुआत।'
बता दें, फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परम वीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म 'इक्कीस' दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की थिएटर में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। इससे पहले अगस्त्य नंदा ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज़' से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था लेकिन वह ओटीटी पर रिलीज हुई थी।