मुंबईः धोखाधड़ी के एक मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। बेंगलुरु में ‘बास्टियन गार्डन सिटी’ नाम का एक पब है, जिसमें शिल्पा शेट्टी की हिस्सेदारी है। इसी पब से जुड़े एक धोखाधड़ी के मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को उनके मुंबई स्थित आवास पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस मामले में इससे पहले भी बेंगलुरु के कई स्थानों पर छापेमारी हो चुकी है। हाल ही में बेंगलुरु पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के इस पब के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
‘बास्टियन गार्डन सिटी’ नाम के इस पब की शिल्पा शेट्टी संयुक्त भागीदार हैं। इस पब को बास्टियन हॉस्पिटैलिटी नामक कंपनी ने शुरू किया है, जिसके मालिक रंजीत बिंद्रा हैं। वर्ष 2019 में शिल्पा शेट्टी ने इस कंपनी की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बास्टियन हॉस्पिटैलिटी की बेंगलुरु, पुणे और मुंबई सहित कई शहरों में संपत्तियां हैं। बुधवार से इन सभी ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी शुरू हुई है। सूत्रों के अनुसार, जांच अधिकारी यह पड़ताल कर रहे हैं कि इन स्थानों पर कामकाज किस तरह होता था, कौन-सी प्रक्रिया अपनाई जाती थी और क्या सभी नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं।
बताया जा रहा है कि 11 दिसंबर को इस पब के बाहर हुई एक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद ये कार्रवाई तेज हुई है। उस दिन रात करीब डेढ़ बजे पब के बाहर दो गुटों के बीच कहासुनी हो गई थी। हालांकि मामला बढ़ा, लेकिन कोई मारपीट नहीं हुई। इसके बाद यह सवाल उठने लगा कि क्या पब निर्धारित समय सीमा के बाद भी कारोबार कर रहा था।
एक अन्य मामले में शिल्पा से पूछताछ:
यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पहले से ही एक अन्य मामले में उलझे हुए हैं। दोनों पर एक कारोबारी के साथ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इस पुराने मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 भी जोड़ी गई है।
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के अनुसार, दीपक कोठारी नामक एक व्यक्ति ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।