गत शनिवार को फुटबॉल के भगवान कहलाने वाले लियोनेल मेसी के G.O.A.T. इंडिया टूर की शुरुआत कोलकाता के सॉल्टलेक स्टेडियम से होनी थी। हजारों रुपए का टिकट खरीदकर स्टेडियम पहुंचे मेसी फैंस का गुस्सा उस समय भड़क उठा जब मात्र 18 मिनट रुककर निर्धारित समय से काफी पहले ही मेसी स्टेडियम से बाहर निकल गए।
सिर्फ इतना ही नहीं इतने से समय के बीच भी फैंस को मेसी की एक झलक तक नहीं दिख पायी क्योंकि उन्हें कथित तौर पर 'VIP' और 'VVIP' ने चारों तरफ से घेर रखा था। इसके बाद गुस्साएं फैंस ने स्टेडियम में तोड़फोड़ करना और आगजनी शुरू कर दी। इस घटना में G.O.A.T. इंडिया टूर के मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता को शनिवार (13 दिसंबर) को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब सतद्रु दत्ता के हुगली स्थित घर पर विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस पहुंची है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हुगली के रिसड़ा पार्क में मौजूद सतद्रु दत्ता के घर 'चारु सुधा' में विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस के साथ रिसड़ा थाना की पुलिस भी पहुंची। बताया जाता है कि 'मेसी कांड' की जांच के लिए ही पुलिस यहां पहुंची थी। लगभग 3 घंटों तक इस घर में रहने के बाद पुलिस अधिकारी वापस चले गए।
मिली जानकारी के अनुसार सतद्रु दत्ता के घर से बाहर निकलकर विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस रिसड़ा थाना पहुंची। वहां कुछ देर रुकने के बाद पुलिस अधिकारी वापस लौट गए। हालांकि जांच में बाधा पड़ने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने इस बाबत कोई बयान नहीं दिया है। परिवार ने भी मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
बता दें, 'मेसी कांड' में कलकत्ता हाई कोर्ट में 3 जनहित याचिकाएं भी दायर की जा चुकी हैं। इनमें से एक मामले में दर्शकों को टिकट का रुपया वापस लौटाने का अनुरोध किया गया है। फिलहाल सबकी निगाहें इस तरफ ही टिकी हुई हैं कि अदालत इस मामले में क्या फैसला सुनाती है।