तारकेश्वर-हावड़ा लोकल की पैंटोग्राफ टूटने से 2 घंटे तक ट्रेन सेवा बाधित

By सायनी जोआरदार, Posted by: लखन भारती.

Nov 26, 2025 12:54 IST

तारकेश्वर-हावड़ा लोकल की पैन्टोग्राफ टूटने से 2 घंटे तक मुश्किल में फंसे रहे यात्री। बुधवार की सुबह ऑफिस टाइम में ट्रेन संचालन प्रभावित रही। ट्रेन लंबे समय तक रुक गई। बुधवार सुबह हावड़ा-तारकेश्वर शाखा के नालीकुल और कामारकुंडु स्टेशनों के बीच 37314 डाउन तारकेश्वर-हावड़ा लोकल की पैन्टोग्राफ टूट गई। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

आप लाइन पर ट्रेन चलने के बावजूद डाउन लाइन पर ट्रेन संचालन बाधित हो जाता है। लगभग दो घंटे ट्रेन रुकी रही। रेलवे कर्मचारी तत्परता के साथ स्थिति को संभालने की कोशिश की। बाद में सुबह 8:26 बजे ट्रेन संचालन सामान्य हुअ।

यात्रियों का कहना हैं कि सुबह सात बजे ट्रेन में चढ़ते ही यह दिक्कत पेंटोग्राफ टूट जाने के कारण उन्हें गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। ट्रेन से उतरकर दूसरी दिशा जाने का भी कोई विकल्प नहीं होता। इसलिए लंबे समय तक बस ट्रेन में ही बैठना पड़ता है। कुछ लोग ट्रेन से उतरकर रेलवे लाइन से होकर चलने लगते हैं।

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बेद प्रकाश ने कहा, 'सुबह साढ़े 6 बजे के लगभग नालीकुल-कामारकुंडु स्टेशन के बीच में ट्रेन का पैंटोग्राफ टूट गया। रेलवे के कर्मचारी तुरंत मौके पर गए और स्थिति को सामान्य करने का कार्य किया। 8 बजे 26 मिनट पर फिर से ट्रेन संचालन सामान्य हो गया।'

Prev Article
कोन्नगर में काम के दबाव से बीमार BLO, 1 लाख रुपये आर्थिक सहायता भेजी ममता

Articles you may like: