बीएलओ के पास SIR फॉर्म की कमी, दो दिन में ही खत्म हुआ स्टॉक

कई बीएलओ को मिले सिर्फ 50 फॉर्म, चुंचुड़ा नगर पालिका के कई वार्डों में फॉर्म की कमी से रुका काम

By सायनी जोयारदार, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 05, 2025 15:37 IST

सुजय मुखोपाध्याय

गणना फॉर्म भरने का काम शुरू हुए अभी दो दिन ही हुए हैं। फॉर्म पहले ही खत्म हो गए? सूत्रों के मुताबिक बीएलओ को ज्यादा फॉर्म नहीं मिले हैं। नतीजतन तनाव की स्थिति है। हुगली-चुंचुड़ा टाउन इलाके के कई बीएलओ को 50-50 फॉर्म मिले हैं। उन्होंने ज्यादातर फॉर्म मंगलवार को ही बांट दिए हैं। बुधवार को जो भी फॉर्म उनके पास थे , सुबह काम शुरू करने के साथ ही थोड़ी ही देर में खत्म हो गए।

चुंचुड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 में बीएलओ सायक भट्टाचार्य गणना फॉर्म बांटने गए थे। उन्होंने कहा, 'काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। काम ठीक चल रहा है। हालांकि नए फॉर्म नहीं दिए गए हैं। अगर मुझे जानकारी मिली तो मैं दोबारा जाकर फॉर्म ले आऊंगा।' कुल मिलाकर, SIR के काम में कोई दिक्कत नहीं है। बीएलओ से लेकर बीएलए-2 तक सभी का यही कहना है। वार्ड नंबर 13 के तृणमूल पार्षद जयदेव अधिकारी ने बताया कि पहले दिन मंगलवार को बीएलओ ने रात 8 बजे से 9 बजे तक काम किया। अगर किसी बीएलओ के घर की पहचान करने में दिक्कत होती है तो वे मदद भी करते हैं। हालांकि उनका दावा है कि फॉर्म की आपूर्ति कम है। जयदेव अधिकारी ने कहा, 'हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग ज्यादा फॉर्म दे। हम हमेशा मदद के लिए मौजूद हैं।'

Prev Article
SIR की वजह से हुगली के पार्षद पड़े बीमार, भाजपा ने कहा, 'नाटक'
Next Article
मां के हाथ से बना पीठा खाकर निकला था खेलने, पड़ोसी के ताला बंद घर से बरामद हुआ शव

Articles you may like: