SIR के डर से 8 वर्षीया बेटी समेत महिला ने की कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश, SSKM में चिकित्साधीन

तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दोनों के इलाज की व्यवस्था कर दी है।

By Moumita Bhattacharya

Nov 09, 2025 18:16 IST

हुगली जिले के धनियाखाली में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। घटना शनिवार की बतायी जाती है। सोनेखाली के समोसपुर 2 ग्राम पंचायत की कानानदी इलाके की निवासी उक्त महिला के परिवार का दावा है कि लगभग 8 साल पहले उनकी शादी हरिपाल में हुई थी।

लेकिन ससुराल पक्ष में अनबन की वजह से वह 5-6 साल पहले वह अपने मायके वापस आ गयी थी। परिवार के सदस्यों का दावा है कि SIR की घोषणा होने के बाद उनके मायके में सभी को एन्यूमरेशन फॉर्म दे दिया गया था लेकिन महिला को नहीं मिला।

इस फॉर्म को भरने के मामले में ससुराल से कोई सहायता मिलेगी भी या नहीं, यह उम्मीद भी वह छोड़ चुकी थी। कहीं यह फॉर्म ससुराल के पते पर न चला गया हो? किस प्रकार SIR में मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करेंगी? यह सोच-सोचकर महिला परेशान हो रही थी।

परिवार का दावा है कि इस वजह से उन्होंने अपनी 8 साल की बेटी के साथ कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सबसे पहले उन्हें धनियाखाली ग्रामीण अस्पताल लेकर गया। वहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें SSKM अस्पताल में भेज दिया गया। वर्तमान में दोनों का इलाज SSKM अस्पताल में ही चल रहा है।

Also Read | बंगाल में बढ़ रहा है डेंगू प्रकोप, शीर्ष पर उत्तर 24 परगना

रविवार को इस परिवार से मिलने धनियाखाली की विधायक असीमा पात्र पहुंची। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि SIR को लेकर भाजपा नेताओं ने ही आतंक फैलाया है। वह ससुराल वालों से परेशान होकर 5 सालों से मायके में रह रही थी।

यहां उसके पास कोई दस्तावेज नहीं है। एन्यूमरेशन फॉर्म भी नहीं मिला है। उस डर से ही यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि इस मामले में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दोनों के इलाज की व्यवस्था कर दी है। साथ ही तृणमूल ने महिला के परिवार के साथ खड़े रहने का वादा भी किया है।

Prev Article
तृणमूल कार्यकर्ता की नृशंस हत्या में 8 सीपीएम कार्यकर्ता दोषी करार
Next Article
मां के हाथ से बना पीठा खाकर निकला था खेलने, पड़ोसी के ताला बंद घर से बरामद हुआ शव

Articles you may like: