हुगली के डानकुनी के तृणमूल पार्षद मतदाता सूची का मसौदा (Draft) जारी होते ही श्मशान घाट की तरफ जाते दिखाई दिए। मसौदा में उन्हें मृत दिखाया गया है। इसलिए मंगलवार को डानकुनी के वार्ड नंबर 18 के पार्षद सूर्या दे अनोखे अंदाज में विरोध जताते हुए श्मशान घाट पर बैठ गए।
चुनाव आयोग ने मंगलवार को मतदाता सूची का मसौदा जारी किया। इसके साथ ही आयोग ने मरे हुए, स्थानांतरित और गैरहाजिर मतदाताओं के नामों की एक अलग सूची भी जारी की। बताया जाता है कि इसमें सूर्या दे के नाम के आगे 'मृत' शब्द लिखा है। इसे लेकर सुबह से ही काफी हंगामा मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल पार्षद सूर्या दे ने अपने नाम के सामने जैसे ही 'मृत' शब्द लिखा देखा, वह कालीपुर श्मशान घाट पहुंच गए। वहां बैठकर उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का मसौदा में मुझे मृत दिखाया गया है। अगर किसी जनप्रतिनिधि के लिए ऐसा किया जा सकता है तो उन लाखों लोगों के नाम जानबूझकर हटा दिए गए हैं जो न तो विरोध जता सकते हैं और न ही हम तक पहुंच सकते हैं।
ममता बनर्जी इसी के लिए लड़ रही हैं। मैं कालीपुर श्मशान घाट आया हूं। मैं चुनाव आयोग के लोगों से कहूंगा कि जब मृतक कह ही चुके हैं तब आएं और मुझे भट्टी में जला दें।
इस बारे में हुगली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट खुर्शीद अली कादरी ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं इसकी जांच कर रहा हूं। हुगली जिला तृणमूल के अध्यक्ष अरिंदम गुइन ने कहा कि मतदाता सूची का मसौदा आज जारी हुआ है। डानकुनी नगरपालिक के वार्ड नंबर 18 के पार्षद सूर्या दे का नाम मृत घोषित कर दिया गया है। यह हमारे लिए दुख की बात है। जो काम दो साल में होना चाहिए था वह दो महीने में कैसे हो सकता है? हम जो शक जता रहे थे वहीं सच साबित हो रहा है।