🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

थोड़ी सी Crazy थी वह, दिव्या भारती को याद कर भावुक आएशा जुल्का ने सुनाए रोचक किस्से

एक प्रतियोगी ने जब फिल्म 'खिलाड़ी' का एक गाना गाया तो आएशा जुल्का ने दिव्या भारती और खुद से जुड़ी कुछ रोचक यादें भी शेयर की।

By Moumita Bhattacharya

Dec 19, 2025 12:52 IST

दोस्ती होती ही ऐसी चीज है, जिसमें किसी दोस्त की गैरमौजूदगी में सालों बाद भी उसकी यादें ही आंखों को नम करने के लिए काफी होती है। कुछ ऐसा ही माहौल इंडियन आइडल के मंच पर बन गया। एक खास एपिसोड के दौरान 90 के दशक की लोकप्रिय एक्ट्रेस आएशा जुल्का (Ayesha Jhulka) जब शो पर पहुंची तो बातों-बातों में उनकी दोस्त दिव्या भारती (Divya Bharati) की बात निकल पड़ी।

एक प्रतियोगी ने जब फिल्म 'खिलाड़ी' का एक गाना गाया तो आएशा ने दिव्या भारती और खुद से जुड़ी कुछ रोचक यादें भी शेयर की। इस दौरान दिव्या भारती को याद करते हुए आएशा जुल्का काफी भावुक भी हो गयी थी।

महाबलेश्वर में हुई थी दोस्ती की शुरुआत

शो के दौरान आएशा जुल्का ने बताया कि उनकी और दिव्या भारती की दोस्ती की शुरुआत महाबलेश्वर में हुई थी, जहां दोनों फिल्म 'खिलाड़ी' की शूटिंग कर रही थी। इस फिल्म में दोनों ने पहली बार साथ काम किया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच एक हेल्दी कॉम्पिटिशन होने के बावजूद दोस्ती ने अपनी जगह पक्की कर ली थी।

Read Also : 'मैं धुरंधरों के साथ काम कर रहा हूं' - आर. माधवन ने क्यों कहा ऐसा? जानिए यहां

थोड़ी सी क्रेजी थी दिव्या

दिव्या भारती के स्वभाव के बारे में बताते हुए आएशा जुल्का कहती है कि वह थोड़ी सी क्रेजी थी। फिल्म निर्माताओं ने 'वक्त हमारा है' में पहले दिव्या भारती को कास्ट किया था। फिल्म की शूटिंग भी कुछ दिनों के लिए शुरू हो गयी थी लेकिन तभी एक दिन दिव्या भारती ने मेकर्स से कहा कि इस रोल में आएशा ज्यादा सूट करेगी। उसे ही इस रोल में ले।

आएशा आगे बताती है कि दिव्या और उनकी दोस्ती इतनी गहरी थी कि जब भी दिव्या भारती खुद के कुछ शॉपिंग करने जाती थी, तब वह आएशा जुल्का के लिए भी वहीं चीज खरीद लाती थी जो वह खुद के लिए खरीदती थी। अगर दिव्या भारती ने खुद के लिए काले रंग सैंडिल्स या ड्रेस खरीदे तो बिल्कुल वैसा ही जूता या ड्रेस वह आएशा जुल्का के घर उनके सिक्योरिटी के हाथों में देकर जाती थी।

Read Also : अमिताभ बच्चन ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर चुनी थी KBC की होस्टिंग, क्यों? बतायी वजह

हफ्तों तक टालती रही डबिंग

आएशा ने बताया कि दिव्या भारती के साथ उन्होंने आखिरी बार फिल्म 'रंग' में काम किया था। इस फिल्म में दोनों बहनों के किरदार में थी। फिल्म की शूटिंग तो पूरी हो चुकी थी लेकिन उसकी डबिंग नहीं हुई थी। एक दिन सुबह में अचानक ही आएशा को दिव्या भारती की मौत की खबर मिली। आएशा कहती हैं, 'मैं पहले तो इस बात को यकीन ही नहीं कर पायी कि जो लड़ती महज 4 दिनों पहले मुझे जूते देकर गयी थी वह आज इस दुनिया में नहीं है।

मैं तो कई दिनों तक के लिए डिप्रेशन में चली गयी थी।' आएशा ने भावुक होते हुए आगे कहा, 'फिल्म की जब डबिंग शुरू हुई और पहला स्क्रीन प्ले किया गया तो मैं डब ही नहीं कर पायी। मैं आमतौर पर ज्यादा रोने-धोने वाली लड़की नहीं हूं लेकिन जैसे ही स्क्रीन पर दिव्या दिखाई देती थी, मैं फूट-फूटकर रो पड़ती थी। लगभग 1 सप्ताह तक मैं फिल्म की डबिंग को टालती रही। इसके बाद कैसे फिल्म की डबिंग को मैंने पूरा किया, वह सिर्फ मैं ही जानती हूं।'

Prev Article
शिल्पा शेट्टी के घर आयकर विभाग की छापेमारी, फिर किस मामले में फंसीं अभिनेत्री?
Next Article
15 सालों बाद एक्स्ट्रा इडियट के साथ वापस लौट रहा है 3 नहीं... बल्कि '4 इडियट्स'

Articles you may like: