🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

अब रूपश्री परियोजना की वित्तीय मदद के लिए मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बल्कि देना पड़ेगा यह कागज!

मीना देवी पुरोहित की शिकायत है कि जरूरतमंद परिवारों की दुल्हनें समय पर मैरिज रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाती हैं।

By Rinika Roy Chowdhury, Posted By : Moumita Bhattacharya

Dec 19, 2025 13:31 IST

रूपश्री परियोजना की आर्थिक मदद प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म के साथ शादी का प्रिंटेड कार्ड देना पड़ेगा। मेयर फिरहाद हकीम ने गुरुवार को कोलकाता नगर निगम की मासिक बैठक के दौरान वार्ड नंबर 22 की भाजपा पार्षद मीना देवी पुरोहित के एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की बेटियों की शादी के लिए ₹25,000 आर्थिक मदद की घोषणा की थी। उन्होंने इस परियोजना का नाम 'रूपश्री' रखा था।

इस परियोजना के बारे में मीना देवी की शिकायत है कि जरूरतमंद परिवारों की दुल्हनें समय पर मैरिज रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाती हैं। इस वजह से संबंधित दुल्हन के परिवार को रूपश्री परियोजना से आर्थिक मदद प्राप्त करने के लिए बोरो ऑफिस में आवेदन जमा करते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

पार्षद की शिकायत सुनने के बाद मेयर ने कहा कि रूपश्री परियोजना के तहत आर्थिक मदद प्राप्त करने के लिए शादी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। लेकिन आवेदन फॉर्म के साथ शादी की तैयारियों का सबूत देना होगा। रूपश्री परियोजना की आर्थिक मदद प्राप्त करने के लिए आवेदन के साथ शादी का प्रिंटेड कार्ड देना होगा। मैरिज रजिस्ट्री के लिए जो नोटिफिकेशन पेपर जारी होता है उसके साथ भी आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद भी अगर किसी को कोई दिक्कत आती है तो मेयर ने उसे देखने और जल्दी हल करने का भरोसा दिया है।

Prev Article
SIR : अभी तक शुरू नहीं हुई सुनवाई का नोटिस भेजना, वजह जानकर कहेंगे आप - यह क्या बात हुई!
Next Article
कोलकाता एयरपोर्ट की इस विशेष सेवा से अब ट्रैफिक में फंसकर फ्लाइट मिस होने का नहीं रहेगा डर, Details

Articles you may like: