🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

कोलकाता एयरपोर्ट की इस विशेष सेवा से अब ट्रैफिक में फंसकर फ्लाइट मिस होने का नहीं रहेगा डर, Details

कोलकाता एयरपोर्ट की ओर से एक विशेष सेवा की शुरुआत की गयी है जिसकी वजह से अब यात्रियों को ट्रैफिक में फंसकर फ्लाइट मिस होने का डर कम रहेगा। क्या है वह विशेष सुविधा?

By Moumita Bhattacharya

Dec 19, 2025 15:15 IST

एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने का मतलब है कि घर से कम से कम 2-3 घंटे का समय हाथ में लेकर निकलना। रास्ते में ट्रैफिक जाम कितना मिलेगा इसका कई बार अंदाजा नहीं मिल पाता है। इस वजह से ट्रैफिक में फंसकर बहुत बार फ्लाइट मिस होने तक की नौबत आ जाती है। लेकिन अब कोलकाता में हवाई यात्रियों की फ्लाइट मिस न हो इसकी जिम्मेदारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (NSCBI) एयरपोर्ट ने अपने कंधों पर उठा ली है।

कोलकाता एयरपोर्ट की ओर से एक विशेष सेवा की शुरुआत की गयी है जिसकी वजह से अब यात्रियों को ट्रैफिक में फंसकर फ्लाइट मिस होने का डर कम रहेगा। क्या है वह विशेष सुविधा? यात्री कैसे प्राप्त कर सकेंगे इस सुविधा को? कहां मिलेगी यह सुविधा? चलिए आपके इन सभी सवालों का जवाब देते हैं -

ट्रैफिक का मिलेगा रियल टाइम अपडेट

Indian Express की मीडिया रिपोर्ट में कोलकाता एयरपोर्ट के एक उच्चाधिकारी के हवाले से बताया गया है कि हर रोज लगभग 25,000 से 30,000 यात्री कोलकाता एयरपोर्ट से होकर विभिन्न घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए आवाजाही करते हैं। इसके साथ ही लगभग 5000 लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने दोस्तों, सगे-संबंधियों को एयरपोर्ट पर छोड़ने और ले जाने के लिए आते हैं। इसलिए एयरपोर्ट के संभावित रूट्स में ट्रैफिक जाम की संभावनाओं से लेकर जल जमाव की वजह से ट्रैफिक की गति के बारे में रियल टाइम अपडेट देने का फैसला लिया गया है।

बताया जाता है कि इसके साथ ही भारी बारिश और सर्दियों के मौसम में कोहरे के बारे में भी लगातार जानकारियां दी जाएंगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट राजनीतिक रैलियों, त्योहारों (जैसे दुर्गा पूजा, काली पूजा) आदि के समय भी ट्रैफिक पर ध्यान देगी जब VIP रोड पर गाड़ियों की आवाजाही सामान्य समय के मुकाबले कहीं ज्यादा बढ़ जाती है।

कौन से रूट्स का मिलेगा ट्रैफिक अपडेट?

कोलकाता एयरपोर्ट के उक्त अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट की IT टीम एयरपोर्ट तक आने-जाने वाले प्रमुख रूट्स पर अपनी नजरें बनाए रखेगी और वहां का रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट देती रहेगी। जिन प्रमुख रूट्स को चुना गया है उनमें शामिल हैं -

* उल्टाडांगा

* चिंगड़ीघाटा क्रासिंग

* सॉल्टलेक सेक्टर - V

* बारासात

* हावड़ा

Read Also : सर्दियों में कोहरे से प्रभावित नहीं होगी उड़ान सेवाएं, कोलकाता एयरपोर्ट पर लगेगा अत्याधुनिक सिस्टम

यात्रियों को कैसे मिलेगा अपडेट?

बताया जाता है कि ट्रैफिक जाम से लेकर जलजमाव और कोहरा आदि के बारे में रियल टाइम अपडेट प्राप्त करने के लिए यात्रियों को X हैंडल (पूर्व का ट्विटर) पर जाना पड़ेगा। कोलकाता एयरपोर्ट के आधिकारिक X हैंडल पर सभी रियल टाइम अपडेट व जानकारियां साझा की जाएंगी ताकि यात्रियों को घर से निकलने के बाद अचानक किसी भी परेशानी में फंसकर फ्लाइट मिस न करनी पड़े।

कैसे काम करेगी यह प्रक्रिया?

मीडिया रिपोर्ट में कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि कैसे गूगल मैप का इस्तेमाल करके 'सामान्य यात्रा समय' (Normal Travel Time) और 'वर्तमान यात्रा समय' (Current Travel Time) के बीच का अंतर निकाला जाता है। बकौल उक्त अधिकारी अगर सामान्य समय से 10 या 20 प्रतिशत से अधिक विलंब होता है तो एक अलर्ट जारी किया जाएगा जिसमें यात्री को वैकल्पिक रास्ते चुनने या हाथ में अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने की हिदायत दी जाएगी।

बताया जाता है कि सप्ताह के सामान्य दिनों में हर 5 मिनट के अंतराल पर ट्रैफिक की जांच की जाएगी। वहीं सप्ताहांत में जब ट्रैफिक का घनत्व थोड़ा हल्का होता है, तब जांच का अंतराल बढ़ा दिया जाएगा।

Prev Article
अब रूपश्री परियोजना की वित्तीय मदद के लिए मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बल्कि देना पड़ेगा यह कागज!

Articles you may like: