ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस आईपीएल ऑक्शन के बाद एक बार फिर से चर्चा में हैं। हाल ही में हुए मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें 8.60 करोड़ में खरीदा। ऑक्शन में बिकने के बाद ये बात सामने आई थी कि वह सीजन में सिर्फ 4 मैच में खेलेंगे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि वह अपना प्लान बदल रहे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई। कई खिलाड़ियों को मोटी रकम में खरीदा गया। उसी में से एक ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश भी हैं। जोश इंग्लिश को ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने खरीदा है। लखनऊ को आईपीएल 2026 के लिए इंग्लिस पर 8.60 करोड़ की बोली लगाई। लखनऊ ने जब इस खिलाड़ी को खरीदा तो ये कहा जाने लगा कि टीम के लिए ये घाटे का सौदा है, लेकिन अब इंग्लिश आईपीएल 2026 के लिए अपना हनीमून प्लान कैंसिल करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
दरअसल जोश इंग्लिस ने ऑक्शन से पहले ये घोषणा कर दी थी कि वह आगामी सीजन में सिर्फ 4 आईपीएल मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस वजह से जब उनका नाम पहले सेट में आया तो किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। सिर्फ इतना ही नहीं, 4 मैच की उपलब्धता के कारण ही उनकी पिछली फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया, लेकिन अब मामला कुछ और हो गया है। दरअसल ऑक्शन में भारी-भरकम पैसा मिलने के बाद जोश इंग्लिस अपना आईपीएल प्लान बदल सकते हैं।
पंजाब किंग्स की टीम ने जोश इंग्लिस को आईपीएल 2025 में 2.60 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था। इंग्लिस को पिछले सीजन में पंजाब की तरफ से 11 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 162.6 के स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के दम पर इंग्लिस का रिटेन होना तय था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने नवंबर में रिटेंशन से ठीक पहले पंजाब को ये बताया कि वह सिर्फ 4 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया।
वहीं अब जब जोश इंग्लिस को लेकर ये कहा जा रहा है कि वह पूरे सीजन के लिए खेल सकते हैं तो पंजाब किंग्स ने अपनी नराजगी जताई है। पंजाब किंग्स के अधिकारी इस बात से नाराज हैं कि उन्हें पूरी जानकारी नहीं दी गई। पंजाब के को ओनर नेस वाडिया ने भी जोश इंग्लिस के इस व्यवहार पर निराशा जताई है। ये भी माना जा रहा है कि टीम बीसीसीआई के इसकी शिकायत भी कर सकती है। यही वजह है कि जोश इंग्लिस को लेकर ये कहा जा रहा है कि उन्होंने पंजाब किंग्स को पैसों के लिए झूठ बोला है।
किस वजह से उपलब्ध नहीं थे जोश इंग्लिस ?
जोश इंग्लिस को लेकर नए विवाद के बाद अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर वो किस वजह से आईपीएल में सिर्फ 4 मैच खेलने वाले थे। दरअसल जोश इंग्लिस ने पंजाब किंग्स को 15 नवंबर को रिटेंशन से ठीक कुछ मिनट पहले अपनी शादी के बारे में बताया। जोश इंग्लिस ने बताया कि उनकी 18 अप्रैल को शादी होने वाली है। शादी के बाद वह मई के अंत में कम से कम 15 दिन के लिए हनीमून रहेंगे। ऐसे में वह सिर्फ 4 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
जोश इंग्लिस के इस प्लान को देखते हुए पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया, लेकिन ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ की टीम के बीच जोश इंग्लिस को खरीदने के लिए होड़ मच गई। इसी वजह से अब ये कहा जा रहा है कि जोश इंग्लिस ने पंजाब किंग्स को पैसों के लिए धोखा दिया और अब ऑक्शन में 8.60 करोड़ मिलने के बाद अपनी शादी और हनीमून प्लान को कैंसिल करने पर विचार कर रहे हैं।