भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा है। आरसीबी ने उन्हें 7 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। पिछले सीजन अय्यर 23.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम लेकर केकेआर का हिस्सा बने थे, लेकिन 2026 सीजन के ऑक्शन से पहले उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 2026 सीजन के लिए 7 करोड़ रुपये मिले। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ मिनी ऑक्शन में शामिल हुए इस ऑलराउंडर को डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा। पिछले सीजन अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम मिली थी, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रिलीज करने का फैसला किया।
अय्यर के लिए इन टीमों के बीच हुई बिडिंग
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अय्यर के बेस प्राइस पर बिडिंग की शुरुआत की और गुजरात टाइटंस के साथ 2.60 करोड़ रुपये तक बोली लगी। इसके बाद आरसीबी की एंट्री हुई। 3.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर लखनऊ फ्रेंचाइजी पीछे हट गई। फिर उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी केकेआर ने बोली लगाना शुरू किया लेकिन आरसीबी तो मानों वेंकटेश अय्यर को खरीदने की ठान कर ही आई थी। केकेआर ने अय्यर की बोली बढ़ाना शुरू किया और 6.80 करोड़ रुपये तक आरसीबी के साथ लगातार बिडिंग की। इसके बाद आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
2021 में हुआ था आईपीएल डेब्यू
वेंकटेश अय्यर ने 2021 में IPL में KKR के लिए दुबई लेग में डेब्यू किया, जब COVID-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट को बीच में ही भारत से बाहर शिफ्ट कर दिया गया था। ओपनिंग बैटिंग करते हुए अय्यर की दमदार पारियों ने फ्रेंचाइजी को को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई। अय्यर पहली बार केकेआर के अलावा किसी और फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल खेलते नजर आएंगे। डेब्यू के बाद से लगातार 5 सीजन वह केकेआर का ही हिस्सा रहे। आईपीएल में अय्यर ने 62 मैचों में 29.95 की औसत और 137.32 के स्ट्राइक रेट से 1468 रन बनाए हैं। इस बैटिंग ऑलराउंडर ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में 9 मैचों में 105.22 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए।