पटना : पीडीपी अध्यक्ष मेहबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि उन्हें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने एक मुस्लिम महिला का नकाब नीचे खींचा। उन्होंने इस घटना को लेकर नितीश कुमार के पद पर बने रहने पर सवाल उठाए।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मेहबूबा मुफ्ती ने लिखा है कि नितीश जी को व्यक्तिगत रूप से जानती और सराहती हूं फिर भी मुझे यह देखकर झटका लगा कि उन्होंने एक युवा मुस्लिम महिला का नकाब उतारा। क्या इसे उम्र बढ़ने का असर माना जाए या मुसलमानों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने की आदत?
यह टिप्पणी उन्होंने उस वायरल वीडियो पर की है जिसमें नितीश कुमार को एक समारोह के दौरान मुस्लिम महिला का नकाब खींचते हुए देखा गया है।
मेहबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि सबसे परेशान करने वाली बात यह है कि उनके आसपास मौजूद लोग इस भयावह घटना को मनोरंजन का हिस्सा मानते हुए देखते रहे। नितीश साहब शायद अब समय आ गया है कि आप पद से हट जाएं।