आईपीएल-2026 की नीलामी में राजस्थान के 19 साल के क्रिकेटर कार्तिक शर्मा ने चमक बिखेरी है। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने प्रशांत वीर की बराबरी की, जिन्हें कुछ ही मिनट पहले सीएसके ने ही 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। कार्तिक अपनी सिक्स हीटिंग स्किल के लिए जाने जाते हैं।
कार्तिक राजस्थान के भरतपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। यहीं जन्मे और पले-बढ़े कार्तिक ने कम उम्र में ही क्रिकेट को अपना लक्ष्य बना लिया था। घरेलू क्रिकेट में वह राजस्थान की ओर से रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट खेल चुके हैं। इसके अलावा वह स्थानीय लीग में उदयपुर लेकसिटी वॉरियर्स का भी प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।
आंकड़ों से आगे की कहानी
कार्तिक सिर्फ आंकड़ों के खिलाड़ी नहीं हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान की टीम को नॉकआउट तक पहुंचाने में उनकी फिनिशिंग ने अहम भूमिका निभाई। दबाव में शांत रहना और आखिरी ओवरों में बड़े शॉट खेलने की उनकी काबिलियत ने चयनकर्ताओं और फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचा।
बड़ी हस्तियों से मिली सराहना
कार्तिक की प्रतिभा पर सिर्फ घरेलू क्रिकेट ही नहीं, बल्कि बड़े नामों की भी नजर पड़ी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन जैसी हस्तियों ने उनके खेल की खुले मंच से तारीफ की है। इतना ही नहीं, उन्हें जेएसडब्ल्यू ग्रुप का भी समर्थन हासिल है, जो युवा प्रतिभाओं को तराशने के लिए जाना जाता है।
धोनी के उत्तराधिकारी की चर्चा क्यों ?
सीएसके का कार्तिक पर बड़ा निवेश यूं ही नहीं है। विकेटकीपर-बल्लेबाज, शांत स्वभाव, मैच फिनिश करने की क्षमता, इन खूबियों के चलते उन्हें भविष्य में महेंद्र सिंह धोनी के संभावित रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि 19 साल की उम्र में यह तुलना जल्दबाजी हो सकती है, लेकिन सीएसके की रणनीति साफ है, भविष्य की नींव आज मजबूत करना।