आईपीएल के मिनी नीलामी में कैप्ड विकेटकीपर्स की सूची से KKR ने न्यूजीलैंड के फिन ऐलन को टीम में लिया है। 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर उन्हें टीम में लिया गया। इस बार मिनी नीलामी में हर टीम के पास पैसे कम होने के कारण किसी भी टीम ने किसी खिलाड़ी के पीछे दांव नहीं लगाया, इसलिए फिन ऐलन को पाना नाइट्स के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं हुआ। उन्हें टीम में लेने के बाद सवाल यह है कि क्या उन्हें अवसर मिलेगा ?
अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिन ऐलेन जाना माना नाम है, लेकिन वह आईपीएल में ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए। 2021 सीजन में उन्होंने जॉश फिलिप्स की जगह RCB में शामिल हुए। उस बार उन्हें 20 लाख रुपये मिले थे। इसके बाद नीलामी में उन्हें 80 लाख रुपये में RCB टीम में लिया गया, लेकिन उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला। उन्हें रिजर्व विकेट कीपर के रूप में रखना पड़ा। हालांकि उन्होंने दुनिया की अन्य लीगों में भी खेला है।
फिन ऐलेन को KKR टीम में लेने से उनकी बल्लेबाजी और मजबूत हो गई। वर्तमान में वह टी-20 में सबसे विनाशकारी बल्लेबाजों में से एक हैं। उनकी उम्र केवल 26 साल है। KKR ने पिछले कुछ वर्षों में विदेशी विकेट कीपर-बल्लेबाज श्रेणी में सफलता नहीं पाई। हालांकि रहमानुल्लाह गुरबाज़ रहे, लेकिन उन्होंने लगातार रन नहीं बनाए। ओपनिंग में रन आना टी-20 क्रिकेट के लिए समस्या है। इस बार फिन ऐलेन को लेने से यह कमी पूरी होने की उम्मीद है। उनकी खासियत यह है कि वह स्पिन और पेस दोनों ही खेल सकते हैं, और पहली गेंद से ही बड़े शॉट मारने में सक्षम हैं। यह उनके टी-20 स्ट्राइक रेट से भी साबित होता है। वह 170 से अधिक स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी करते हैं।
मेजर लीग क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले वे हैं। 2023, 2024 और 2025 के सीज़न में उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट खेला। वहां उनके प्रत्येक सीज़न में रन क्रमशः 333, 306 और 75 रहे। पहले सीज़न में उनकी स्ट्राइक रेट 225 से अधिक थी।
देश की जर्सी में फिन एलेन
उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 52 टी-20 मैच खेले हैं। कुल 1285 रन बनाए। सर्वोच्च स्कोर 137 रन। औसत 25.19। देश के अलावा सभी फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट मिलाकर उन्होंने कुल 162 मैच खेलकर 4431 रन बनाए। सर्वोच्च स्कोर 151। यदि वह यह फॉर्म KKR में बनाए रख पाते हैं तो यह नाइट्स के लिए बड़ा सहारा होगा।