बेंगलुरु: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैंकॉक से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 6.05 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ है।जिसकी कीमत करीब 2.11 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कस्टम विभाग ने बताया कि यह गांजा यात्री के चेक-इन बैग में छिपाकर लाया गया था। हालांकि आरोपी की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु कस्टम्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि बैंकॉक से आए एक यात्री को रोककर तलाशी ली गई जिसमें बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ।
कस्टम्स ने बताया कि आरोपी को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।