🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

नागपुर ड्रोन मामला: पुलिस और IB की संयुक्त जांच जारी

By राखी मल्लिक

Dec 16, 2025 15:19 IST

नागपुर: नागपुर स्थित रक्षा उत्पाद बनाने वाली कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज़ के एयरस्ट्रिप के ऊपर एक अज्ञात ड्रोन उड़ते हुए देखा गया है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में कोंढाली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार नागपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्ष पोद्दार ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

पुलिस के अनुसार यह ड्रोन 9 दिसंबर की शाम करीब 7 बजकर 15 मिनट पर नागपुर-अमरावती रोड पर स्थित कंपनी के एयरस्ट्रिप के ऊपर उड़ता हुआ देखा गया। अंधेरा होने के कारण ड्रोन का सही आकार पता नहीं चल सका। कंपनी के सुरक्षा कर्मचारियों ने आसमान में केवल झपकती हुई लाइटें देखीं। उन्होंने तुरंत वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को सूचना दी जिन्होंने कोंढाली पुलिस को अलर्ट किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। आसपास के गांवों में पता लगाने के लिए तलाशी ली गई कि कहीं यह ड्रोन किसी शादी या निजी कार्यक्रम के लिए उड़ाया गया हो और गलती से भटक गया हो।

मलकापुर, शिवा और सवांगा गांवों में पुलिस की पुछताछ एंव खोज अभियान जारी है इन गांवों में दो दिनों तक पुलिस टीमें भी तैनात रहीं लेकिन अब तक ड्रोन से जुड़ी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। इस मामले की जांच में खुफिया ब्यूरो (IB) की एक टीम शामिल है। गौरतलब है कि सोलर इंडस्ट्रीज़ भारतीय सशस्त्र बलों के लिए स्वदेशी हथियारयुक्त ड्रोन, सैन्य विस्फोटक, रॉकेट सिस्टम, लोइटरिंग म्यूनिशन, एंटी-ड्रोन मिसाइल, बम और वॉरहेड्स का निर्माण करती है।



Prev Article
महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
Next Article
भारत के ‘सेवेन सिस्टर्स’ राज्यों पर ढाका की बुरी नजर, ‘हमारे पास परमाणु बम..’, हिमंत ने दी चेतावनी

Articles you may like: